Advertisment

दीप्ति शर्मा को चीटर कहने पर फैन्स ने मोहम्मद आसिफ की लगाई क्लास, दिलाई फिक्सिंग की याद

मोहम्मद आसिफ ने दीप्ति शर्मा के रन आउट करने की तस्वीर शेयर करते हुए इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया और चीटर कहा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deepti Sharma and Mohammad Asif ( Image Credit: Twitter)

Deepti Sharma and Mohammad Asif ( Image Credit: Twitter)

झूलन गोस्वामी की विदाई और भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक वनडे सीरीज से ज्यादा तीसरे मुकाबले में दीप्ति शर्मा का नॉन स्ट्राइकर एंड पर चार्ली डीन को रन आउट करना अधिक चर्चा का विषय रहा। उस रन आउट ने हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को लॉर्ड्स में यादगार जीत दिलाई।

Advertisment

इंग्लैंड के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 44वें ओर में दीप्ति शर्मा ने चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया, उस वक्त मेजबान टीम को 38 गेंदों में सिर्फ 17 रन चाहिए थे। हालांकि, यह रन आउट नियमों के अंतर्गत ही था, लेकिन बड़े पैमाने पर इसकी आलोचना की गई, लेकिन कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया।

इसको लेकर क्रिकेट जगत में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच आलोचनाओं की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने दीप्ति के रन आउट करने की तस्वीर शेयर करते हुए इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया। यहां तक कि आसिफ ने दीप्ति को चीटर तक कह दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने दीप्ति शर्मा को कहा चीटर

Advertisment

मोहम्मद आसिफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'हम देख सकते हैं कि गेंद फेंकने का उनका कोई इरादा नहीं है, वह चिट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज की ओर देख रही है। यह बहुत ही गलत और बुरा काम है।' पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के ट्वीट करने के बाद ही फैन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ फैन्स ने उन्हें 2011 स्पॉट फिक्सिंग की याद दिलाई, तो कुछ ने पूरा वीडियो शेयर कर फिर से देखने को कहा।

 

यहां देखिए ट्विटर पर मिली फैन्स की प्रतिक्रियाएं-

 

वहीं दीप्ति शर्मा मांकडिंग विवाद पर खुलकर बात की और कहा कि यह हमारी प्लान का हिस्सा था। डीन बार-बार क्रीज से छोड़ रही थी और हमने उन्हें वॉर्निंग दी थी। हमने अंपायर्स को भी सूचित किया।

Cricket News India General News Deepti Sharma