टीम इंडिया इस वक्त अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में हार से बचने में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पहले दो दिन के दबदबे के बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी को स्थिर किया। टीम इंडिया ने तीन विकेट पर 289 रन बनाकर तीसरे दिन का समापन किया। इसलिए, फैंस भारतीय बल्लेबाजों से एक बार और अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, खासकर श्रेयस अय्यर और श्रीकर भरत जैसे बल्लेबाजों से।
शुभमन गिल का विकेट लेने के बाद जब रवींद्र जडेजा विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने उतरे तो फैंस को बड़ा झटका लगा। आमतौर पर श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। लेकिन, ऐसा लग रहा था कि टीम प्रबंधन मध्यक्रम में दाएं-बाएं कॉमबीनेशन की तलाश में हैं। लेकिन, यह और भी चौंकाने वाला हो गया जब जडेजा के आउट होने के बाद अय्यर फिर नहीं उतरे।
यह भी पढ़ें: धोनी जाएंगे जेल! खुलने वाले हैं फिक्सिंग के राज…
श्रेयस अय्यर हुए चोटिल
दरअसल, श्रेयस अय्यर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत बल्लेबाजी करने आए। लेकिन, अब उसके बाद ही ब्रेकिंग न्यूज सामने आई कि श्रेयस अय्यर ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने कमर दर्द की शिकायत की है। इसलिए उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मेडिकल टीम भी उन पर कड़ी नजर रख रही है लेकिन अभी भी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह इस मैच में पहली पारी में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं या नहीं।
हालांकि, ऐसी खबरें सुनकर फैंस एकदम सदमे में दिखें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए।
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
शार्दुल ठाकुर की मंगनी में तो गान मटका रहा था , जब देश को जरूरत है तो हॉस्पिटल चला गया!
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) March 12, 2023
Ban gyi kl Rahul ke lue jagah 😜😜
— Ishaan Meet (@ishaanmeet) March 12, 2023
Usne kiya hi kya hai jo lower back pain ho gaya ??
— ️️JADEJA (@Hittendrasinh) March 12, 2023
Aur nacho chamiya ki tarah har time
— Div🦁 (@div_yumm) March 12, 2023
yuzi ne maari hogi or kar bakchodi🌚
— Antarctic Bear 🐻❄️ (@Antarcticabear1) March 12, 2023
dance karalo raat bhar fitness rahegi jhaat bhar
— y (@yashwtff) March 12, 2023
चहल की औरत के साथ कमर हिलाने बोल दो सब दर्द सही हो जाएगा इसका
— B I N G (@ya_jhakaas) March 12, 2023
TikTok bana bana ke lower back pain.
— Sunny (@HereComesThe5un) March 12, 2023
Dhanashree ko zyada hi lagaya hoga
— Akarsh S (@AnyKarti) March 12, 2023
Aur karo dusre ki biwi k sath kaaand!!
— IDGAF🉑 (@Internetdevta) March 12, 2023
Dhanushree where pic.twitter.com/tXpVu77IAB
— 𝐒𝐀𝐓𝐘𝐀`𝙼𝚂𝚍𝚒𝚊𝚗•🦁 (@Dhoni_Era07) March 12, 2023
श्रेयस अय्यर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया निराश
श्रेयस अय्यर की बात करें तो वह चोट के कारण मौजूदा सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। फिर, उन्होंने दिल्ली टेस्ट में वापसी की जहां अय्यर ने 16 रन बनाए। फैंस फिर भी, प्रशंसक स्टार बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, उन्होंने पहली पारी में डक का स्कोर बनाया और फिर तेज गति से 26 रन बनाए। अय्यर ने उस पारी में जवाबी आक्रमण करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इंदौर जैसी टर्निंग पिच पर अय्यर की पारी अहम थी।