'बाप के घर आने में डर कैसा', वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेने की पाकिस्तान ने दी धमकी तो फैंस ने याद दिलाई औकात

नजम सेठी ने कहा कि अगर एशिया कप कहीं और होता है तो पाकिस्तान टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
'बाप के घर आने में डर कैसा', वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेने की पाकिस्तान ने दी धमकी तो फैंस ने याद दिलाई औकात

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। जिस पर गहमागहमी भी हुई और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़ा बयान दिया है।

Advertisment

बहरीन में हुई एसीसी की कार्यकारी बोर्ड बैठक में नजम सेठी ने जय शाह से कहा है कि, 'पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है और अगर टूर्नामेंट किसी दूसरी जगह खेला जाता है तो पाकिस्तान की टीम इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी।'

बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, पाकिस्तान एशिया कप या 2025 होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी गंवाना नहीं चाह रहा है।

एशिया कप की मेजबानी को लेकर स्थिति साफ नहीं

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि नजम सेठी ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि एशिया कप में कई टीमें खेलती है और पाकिस्तान सरकार भारत को सुरक्षा का आश्वासन देने के लिए तैयार है। इसके बाद कोई कारण नहीं दिखता कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान न आए।

Advertisment

एसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में एशिया कप की मेजबानी को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है। और इसलिए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। यह देखा जाना बाकी है क्या क्रिकेट की शासी निकाय मामले में हस्तक्षेप करेगी।

फैन्स ने दिए जबरदस्त रिएक्शन्स

पाकिस्तान टीम के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेने वाली रिपोर्ट पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए हैं। उन्होंने कई मजेदार मीम्स भी शेयर करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर तंज कसा है। उनमें से कुछ ट्वीट्स नीचे दिए गए हैं।

Advertisment
General News India Cricket News Pakistan Babar Azam Asia Cup 2023