Advertisment

ट्विटर पर ट्रेंड होने के बाद क्या गुजरात की टीम में होने वाली है सुरेश रैना की एंट्री?

इंडियन टी-20 लीग के दमदार खिलाड़ी सुरेश रैना इस साल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे, क्योंकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

Suresh Raina. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग के दमदार खिलाड़ी सुरेश रैना इस साल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे, क्योंकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था। वहीं अब गुजरात की टीम से जेसन राय के बाहर होने के बाद फैन्स चाहते हैं कि सुरेश रैना उनकी जगह लें।

Advertisment

दरअसल 15वें संस्करण के शुरुआत होने से पहले जेसन रॉय ने लीग से हटने का फैसला किया। वह अपने परिवार के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं। रॉय ने यह भी कहा कि वह इंडियन टी-20 लीग 2022 में गुजरात की टीम को सपोर्ट करेंगे और ट्रॉफी जीतने के लिए उनका समर्थन करेंगे। उन्होंने सपोर्ट के लिए सभी का आभार भी जताया।

फैन्स चाहते हैं रॉय की जगह लें सुरेश रैना

बता दें कि गुजरात की टीम ने मेगा नीलामी में जेसन रॉय को खरीदा था और अब उनके हटने से गुजरात को उनकी भरपाई करनी होगी। इस बीच अब प्रशंसक चाहते हैं कि गुजरात की टीम में जेसन रॉय की जगह सुरेश रैना को शामिल किया जाए। एक प्रशंसक ने कहा कि गुजरात को इस बात का आश्वासन दिया जा सकता है कि रैना टूर्नामेंट में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Advertisment

एक अन्य प्रशंसक ने गुजरात फ्रेंचाइजी से जेसन रॉय की जगह रैना को साइन करने का अनुरोध किया। वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि सुरेश रैना एक लीजेंड हैं और उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। ऐसे में गुजरात को उन्हें साइन करना चाहिए। एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि रैना इंडियन टी-20 लीग इतिहास के सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी हैं।

इंडियन टी-20 लीग में शानदार रिकॉर्ड

सुरेश रैना का इंडियन टी-20 लीग करियर शानदार रहा है और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। उन्होंने 205 मैचों में 32.52 की औसत व 135 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लीग में एक शतक और 39 अर्धशतक भी बनाए हैं। वह इस लीग के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News India General News T20-2022 Suresh Raina INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat