in

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा कन्फर्म होने पर साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ने BCCI को कहा- ‘थैंक्यू’

यह दौरा 26 दिसंबर को सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के साथ शुरू होगा।

Indian cricket team. (Photo Source: Twitter/BCCI)
Indian cricket team. (Photo Source: Twitter/BCCI)

बीसीसीआई ने कन्फर्म किया है कि भारतीय टीम इस महीने 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन वनडे सीरीज के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है। यह दौरा 26 दिसंबर को सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के साथ शुरू होगा।

फरहान बेहार्डियन ने बीसीसीआई को कहा धन्यवाद

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फरहान बेहार्डियन ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को कन्फर्म करने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि दुनिया चुनौतीपूर्ण समय से भी गुजर रही है। दक्षिण के भारत के दौरे को कन्फर्म करने के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक चुनौतीपूर्ण समय है, जिसमें हम रहे हैं। हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों का समूह इसके लिए बहुत आभारी है।

 

रोहित शर्मा बने भारत के नए वनडे कप्तान

इससे पहले बीसीसीआई ने घोषणा की कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं विराट कोहली टेस्ट मैच में टीम के कप्तान बने रहेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे की जगह लेंगे।

खराब फॉर्म से गुजर रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को दक्षिण के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। दोनों बल्लेबाजों की आलोचनाओं के बावजूद बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज में एक और मौका दिया है। इसके साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज हनुमा विहारी की भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा को शामिल किया गया है। वहीं भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और राहुल चाहर चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

 

Jaffna. (Photo by STR/AFP via Getty Images)

LPL 2021: जाफना किंग्स ने कैंडी वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में दी 14 रनों से मात

Rohit Sharma, Virat Kohli

रोहित शर्मा ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा- टीम में उनकी मौजूदगी बेहद अहम