एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट से दीपक चाहर बाल-बाल बचे, फैंस बोले- 'मुहवा फोडबा का'

वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी डगआउट में बैट के साथ हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे थे और दीपक चाहर पास में बैठ थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MSD

MSD

17 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। दर्शकों से खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान टीम बैंगलोर को 8 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान दर्शक भारत के दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करते देखने के लिए बड़े उत्साहित नजर आ रहे थे।

Advertisment

हालांकि, धोनी को केवल एक गेंद खेलने का मौका मिला, जिस पर उन्होंने सिंगल रन लिया। लेकिन जिस वक्त वह मैदान में उतरे धोनी-धोनी के नाम की गूंज सुनने लायक थी। बहरहाल, मैच के दौरान का ही धोनी का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में धोनी बल्लेबाजी करने से पहले डगआउट में ही प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे।

धोनी का डगआउट में हेलीकॉप्टर शॉट लगाते वीडियो वायरल

बैंगलोर के खिलाफ सीएसके की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में धोनी डगआउट में बैट के साथ हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक चाहर उनके पास में ही बैठे थे, लेकिन जैसे ही धोनी ने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए बल्ला ऊपर किया तो धोनी का बल्ला चाहर के फैस के पास से गुजरा। फिर चोट लगने के डर से दीपक चाहर अपनी जगह से उठकर चले जाते हैं।

Advertisment

यह वाकया कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर फैंस दीपक चाहर को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट के कारण पिछले कुछ मुकाबलों से टीम का हिस्सा नहीं है। गौरतलब हैं कि चेन्नई ने बेन स्टोक्स को 16 करोड़ से अधिक में खरीदा था और दीपक चाहर को 14 करोड़ में रिटेन किया था। दोनों खिलाड़ी ही चोट के कारण अभी टीम का हिस्सा नहीं है, जिस वजह से टीम को युवा तेज गेंदबाजों के साथ मुकाबले खलेने पड़ रहें है।

देखिए वायरल वीडियो पर फैन्स के रिएक्शन

Advertisment

 

 

Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore Deepak Chahar MS Dhoni Chennai