/sky247-hindi/media/post_banners/Lg8xQ6K4IyJhCg7f8Acm.png)
Hasan Ali bowling. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
तेज गेंदबाज हसन अली एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दुबई में पाकिस्तानी टीम में शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को बताया कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे, जिनके स्थान पर हसन अली को नामित किया गया था। टीम प्रबंधन ने वसीम को टीम के साथ रखने का फैसला किया है, जहां वह अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 9 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें भारत ने 7 बार मेन इन ग्रीन को हराया है। वहीं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 5 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा। इसलिए भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।