Advertisment

एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज हसन अली

तेज गेंदबाज हसन अली एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दुबई में पाकिस्तानी टीम में शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)

author-image
Manoj Kumar
New Update
Hasan Ali bowling. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

Hasan Ali bowling. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

तेज गेंदबाज हसन अली एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दुबई में पाकिस्तानी टीम में शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को बताया कि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे, जिनके स्थान पर हसन अली को नामित किया गया था। टीम प्रबंधन ने वसीम को टीम के साथ रखने का फैसला किया है, जहां वह अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे।

Advertisment
भारत आज, रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब भारत को चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी जीत के साथ ही भारत का पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराने का 29 साल का रिकार्ड टूट गया था। इस बार भारत पाकिस्तान से अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेगा।
भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतेजार है। हर बार की तरह ही यह मैच भी बेहद रोमांचक होने वाला है। देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के साथ कोई भी बाइलैटरल सीरीज में नहीं खेलते। इसलिए ऐसे मल्टी-नेशन टूर्नामेंट ही वह जगह है जहां हम इन दोनों टीमों को आपस में भिड़ते देख सकते हैं।
Advertisment

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 9 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें भारत ने 7 बार मेन इन ग्रीन को हराया है। वहीं एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 5 में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा। इसलिए भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

Advertisment

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

General News Asia Cup 2023 Pakistan Hasan Ali