भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने खेल से फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए वह फिट रहेंगे या नहीं। इसे लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आई है। इस बीच रवींद्र जडेजा की पर्सनल जिंदगी में बड़ी उथल-पुथल आ गई है। रवींद्र जडेजा के पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका उनके बेटे से कोई भी रिश्ता नहीं है।
बेहतर होता अगर वो क्रिकेटर नहीं होता- रवींद्र जडेजा के पिता
रवींद्र जडेजा के पिता ने दैनिक भास्कर को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि, काश उनका बेटा क्रिकेटर नहीं होता। रिवाबा से शादी करने के बाद रवींद्र जडेजा ने परिवार से कोई संबंध नहीं रखा है। रवींद्र जडेजा के पिता अनिरूध्द सिंह जडेजा ने इंटरव्यू देते हुए कहा, 'मेरा रवि या रिवाबा से कोई संबंध नहीं है। वे ना तो हमें याद करते हैं और संपर्क करते हैं और ना ही हम ऐसा कुछ करते हैं। शादी के 2-3 महीने बाद ही परिवार में विवाद शुरू होने लगे, न जाने पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। बेहतर होता कि उसने शादी न की होती या वह क्रिकेटर न होता।'
रवींद्र जडेजा के पिता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पांच साल से अपनी पोती को भी नहीं देखा है। रवींद्र जडेजा की मां के गुजरने के बाद उनकी बहन नैना ने उनका ध्यान रखा। लेकिन राखी जैसे त्योहारों के मौकों पर भी रवींद्र जडेजा अपनी बहन से नहीं मिलते, और इस बात से उनकी बहन काफी ज्यादा दुखी रहती है। अनिरूध्द सिंह जडेजा इस वक्त जामनगर के एक टू बीएचके फ्लैट में रहते हैं।
इस फ्लैट में रवींद्र जडेजा के लिए भी एक अलग कमरा है, जहां उन्होंने सारी यादों को संजो कर रखा है। पत्नी के 20 हजार रूपए पेंशन से वो अपना गुजारा कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता ने चपरासी की नौकरी की। जड्डू और रिवाबा को लेकर यह खुलासा देखकर पूरी दुनिया शॉक में आ गई है। फैंस सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं।