Advertisment

पिता ने किया खुलासा, भारत-पाक मैच के दौरान बाबर आजम की मां वेंटिलेटर पर थीं

बाबर आजम के पिता ने खुलासा किया कि भारत-पाक मैच के दौरान बाबर आजम की मां वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ रही थीं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam with his parents. (Photo Source: Instagram)

Babar Azam with his parents. (Photo Source: Instagram)

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने इंटरनेशनल टी-20 कप में शानदार आगाज किया है। पाकिस्तान ने अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं बाबर आजम ने पिछले तीन मैचों में दो अर्धशतक लगाये हैं। इस बीच बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने शनिवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि दुबई में 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा था और दूसरी तरफ बाबर की मां वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ रही थीं।

Advertisment

बाबर आजम के पिता ने किया खुलासा

पिता आजम सिद्दीकी ने परिवार की एक तस्वीर साझा करते हुए उर्दू में लिखा, बाबर ने पहले तीन मैच काफी स्ट्रेस में खेले और कुछ सच्चाई पाकिस्तान को अब पता होनी चाहिए। इन तीनों जीत पर पाकिस्तान के लोगों को बधाई। भारत-पाकिस्तान मैच के दिन हमारे लिए एक कठीन समय था। एक तरफ भारत के खिलाफ मैच चल रहा था और दूसरी तरफ बाबर की मां वेंटिलेटर पर थीं।

उन्होंने आगे कहा मैं यहां नहीं आना चाहता था, लेकिन मैं इसलिए आया ताकि बाबर कमजोर न हो जाये। इसे शेयर करने का मकसद अपने हीरोज की आलोचना नहीं करना है। और हां जानता हूं, यदि जन्नत मिले तो परीक्षा देनी पड़ती है। शेयर होने के बाद यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया।

Advertisment

तनाव से गुजर रहे बाबर के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा असर

प्रशंसकों को विश्वास नहीं हो रहा कि आजम इतने तनाव से गुजर रहे हैं। हालांकि इससे बाबर आजम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत के दौरान मैच में अर्धशतक बनाया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान के अभी दो मुकाबले नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने है।पाकिस्तान 2 नवंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरेगा। इसमें जीत के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।

Cricket News General News Babar Azam Pakistan T20 World Cup 2021