in

रावलपिंडी टेस्ट में कुछ न करने पर फवाद आलम को बुरी तरह किया गया ट्रोल, यूजर ने लिखा- ‘चाय पियो, बिस्किट खाओ’

पहले टेस्ट में पिच को लेकर भी सवाल उठाए गए।

Fawad Alam
Fawad Alam ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी सपाट थी और बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। गेंदबाजों को इस पिच से बिल्कुल भी मदद नहीं मिली और टेस्ट मैच के पांच दिनों में सिर्फ 14 विकेट ही गिरे।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाए। पाकिस्तान ने मैच में दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी की और मैच समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 252 रन बनाए थे।

इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी फवाद आलम को खेल के तीन पहलुओं में से किसी में भी योगदान देने का मौका नहीं मिला। पांचवें क्रम के बल्लेबाज को पाकिस्तान की ओर से पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि फिल्डिंग के दौरान उन्हें कैच पकड़कर उस्मान ख्वाजा को आउट करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने उसे भी गंवा दिया।

फवाद आलम सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

इस प्रकार फवाद आलम 28 साल बाद (आसिफ मुजतबा बनाम न्यूजीलैंड के बाद) पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए, जिसने खेल के दौरान बल्लेबाजी, गेंदबाजी या कैच के बिना एक पूरा टेस्ट मैच खेला। फवाद आलम के इस अनचाहे रिकॉर्ड के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं कुछ प्रशंसकों को फवाद के लिए बुरा लगा।

यूजर्स ने मजाक में इसे ड्रीम जॉब कहा, क्योंकि उन्हें सचमुच कुछ न करने के लिए 7.6 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। इस बीच रावलपिंडी टेस्ट मैच के पिच को लेकर भी सवाल उठाए गए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्मिथ ने चौथे दिन मैच के बाद कहा कि पिच से तेंज गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच कराची में 12 मार्च से खेला जाएगा। इसलिए फवाद आलम अगले मैच में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक होंगे।

यहां देखिए सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Deepak Chahar (Image source: Twitter)

चेन्नई की टेंशन खत्म!, दीपक चाहर अप्रैल तक होंगे इंडियन टी-20 लीग का हिस्सा

Ravindra Jadeja

‘रॉकस्टार’ जडेजा बने दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर तो ट्विटर पर हुए ट्रेंड