Advertisment

अफगानी स्पिनर्स से डरी पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप वेन्यू बदलने की मांग हुई खारिज, फैंस ने पीसीबी को जमकर किया ट्रोल

पीसीबी ने प्रस्तावित मैचों के वेन्यू को बदलने की अपील इंटरनेशनल बोर्ड से की थी। मगर बिना किसी ठोस वजह के इसे खारिज कर दिया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Pakistan Cricket Team Pakistan Squad for Asia Cup 2023

Pakistan Cricket Team

इस साल क्रिकेट के दो मेगा टूर्नामेंट्स का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप से होगी। वहीं भारत साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के वेन्यू की आधिकारिक घोषणा का सभी को बेसब्री से इंतजार है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ओर से वर्ल्ड कप शेड्यूल ड्राफ्ट करके इंटरनेशनल बोर्ड को भेज दिया है, जो कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा। इस बीच पीसीबी ने शेड्यूल में प्रस्तावित मैचों के वेन्यू को बदलने की अपील इंटरनेशनल बोर्ड से की थी। मगर इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बिना किसी ठोस वजह के वेन्यू बदलने से इनकार कर दिया है।

पीसीबी ने अफगानी स्पिनर्स के डर से लगाई थी वेन्यू बदलने की गुहार!

5 अक्टूंबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच खेले जाने वाले मुकाबले से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान के ज्यादातर मुकाबले मुश्किल पिचों पर हो, इसलिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने जानबूझकर पाकिस्तान के तीन मुकाबले ऐसे वेन्यू पर रखे हैं। जहां पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Advertisment

बता दें कि चेन्नई में प्रस्तावित पाक-अफगान मैच को लेकर पीसीबी ने कहा कि चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए खूब मददगार होती है और अफगानिस्तान में स्पिनर्स की भरमार है।

इनसाइड स्पोर्ट्स ने पीसीबी सूत्र के हवाले से कहा कि,  “बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई में अफगानिस्तान दो ऐसे वेन्यू हैं, जिन्हें हमें जितना संभव हो सके बदलने के लिए देखना चाहिए। अगर यह दोनों मुकाबले आपस में बदल जाते हैं तो, चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया और बेंगलुरु में अफगानिस्तान हमें दोनों मैचों में स्पष्ट रूप से पसंदीदा बना देगा।'

हालांकि, मंगलवार रात को एक संयुक्त बैठक में इंटरनेशनल बोर्ड और इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने स्थानों की अदला-बदली के लिए ठोस कारण नहीं बताने के चलते पीसीबी के अनुरोध को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस खबर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

Advertisment

यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Australia Cricket News India General News Babar Azam Pakistan ODI World Cup 2023