इस साल क्रिकेट के दो मेगा टूर्नामेंट्स का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप से होगी। वहीं भारत साल के आखिरी में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के वेन्यू की आधिकारिक घोषणा का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ओर से वर्ल्ड कप शेड्यूल ड्राफ्ट करके इंटरनेशनल बोर्ड को भेज दिया है, जो कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा। इस बीच पीसीबी ने शेड्यूल में प्रस्तावित मैचों के वेन्यू को बदलने की अपील इंटरनेशनल बोर्ड से की थी। मगर इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बिना किसी ठोस वजह के वेन्यू बदलने से इनकार कर दिया है।
पीसीबी ने अफगानी स्पिनर्स के डर से लगाई थी वेन्यू बदलने की गुहार!
5 अक्टूंबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बीच खेले जाने वाले मुकाबले से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान के ज्यादातर मुकाबले मुश्किल पिचों पर हो, इसलिए इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने जानबूझकर पाकिस्तान के तीन मुकाबले ऐसे वेन्यू पर रखे हैं। जहां पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि चेन्नई में प्रस्तावित पाक-अफगान मैच को लेकर पीसीबी ने कहा कि चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए खूब मददगार होती है और अफगानिस्तान में स्पिनर्स की भरमार है।
इनसाइड स्पोर्ट्स ने पीसीबी सूत्र के हवाले से कहा कि, “बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई में अफगानिस्तान दो ऐसे वेन्यू हैं, जिन्हें हमें जितना संभव हो सके बदलने के लिए देखना चाहिए। अगर यह दोनों मुकाबले आपस में बदल जाते हैं तो, चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया और बेंगलुरु में अफगानिस्तान हमें दोनों मैचों में स्पष्ट रूप से पसंदीदा बना देगा।'
हालांकि, मंगलवार रात को एक संयुक्त बैठक में इंटरनेशनल बोर्ड और इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने स्थानों की अदला-बदली के लिए ठोस कारण नहीं बताने के चलते पीसीबी के अनुरोध को आधिकारिक तौर पर खारिज कर दिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस खबर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
Hello @TheRealPCB pic.twitter.com/RE8TEBMhzv
— रणवीर सिंह Ranveer Singh (@AntiMlechh) June 21, 2023
So pakistan really thought they will get what they wanted😂😂 .. Lord Jay Shah supremacy 🔥🔥
— Nitish (@Nitishk73018501) June 21, 2023
Fir bhi dekh laina pakistan ashi cricket khele ga
— preet singh (@punjabi___) June 21, 2023
Hum ko gumand nhi krna chayiee
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/G75PZpzVWj
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 (@zimbu12) June 21, 2023
Chad Jay Shah destroys PCB once again pic.twitter.com/d0xvO2Uggv
— The BOOGEYMAN (@DPGhosh98) June 21, 2023
Hum Pakistani aapki wahiin modi stadium mn he pitai krn gay 😀😀
— Imran Hassan (@imranhassan51) June 21, 2023
Pkmkb forever ♾️🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/UwxoKO1I1B
— sins popa (@mmllmdc) June 21, 2023
Suno Bhikharistan wale "Narendra Modi Stadium" me khelna ho to khelo varna aata maango 😂
— Divy 🇮🇳🧡 (@__Kaju_Katlu) June 21, 2023
Cover SAFF Championship @mufaddal_vohra
— Hamza Munir ❤️🇵🇰 (@RealHamzaMunir) June 21, 2023
@Chetanlohia3 Hello, I created this image because I found one tweet. Hit a like if you like this feature. pic.twitter.com/RwqUFbrxa1
— Rattibha رتبها (@rattibha) June 21, 2023