अफगानिस्तान के स्पिनर्स से डरकर पाकिस्तान ने की आगामी वर्ल्ड कप के वेन्यू को बदलने की अपील!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के आने को लेकर बयान दिया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
AFG VS PAK

AFG VS PAK

इस साल भारत और पाकिस्तान एक नहीं दो मेगा टूर्नामेंट में एक-दूसरे से टक्कर लेते नजर आएंगे, जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप के आयोजन को लेकर स्थित साफ हुई। अब पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप को लेकर नई डिमांड इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड के सामने रख दी है। दरअसल इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कुछ वेन्यू को लेकर पाकिस्तान खुश नहीं है।

अफगानी स्पिनर्स से डरे पीसीबी ने की मैदान बदलने की डिमांड

Advertisment

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के आने को लेकर बयान दिया था, जिसमें सेठी ने पाकिस्तान सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भारत आकर वर्ल्ड कप में भाग लेने की बात कही थी। उस बयान के चलते ही वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर देरी हो रहा है।

हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपनी ओर से वर्ल्ड कप शेड्यूल ड्राफ्ट करके इंटरनेशनल बोर्ड को भेज दिया है, जो कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा। इस बीच पीसीबी ने शेड्यूल में प्रस्तावित पाक-अफगान मैच, पाक-ऑस्ट्रेलिया मैच और भारत-पाक मैच के वेन्यू को बदलने की अपील की है।

पीसीबी का मानना है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने जानबूझकर पाकिस्तान के तीनों मुकाबले इन वेन्यू पर रखे हैं। चेन्नई में प्रस्तावित पाक-अफगान मैच को लेकर पीसीबी ने कहा कि चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए खूब मददगार होती है और अफगानिस्तान में स्पिनर्स की भरमार है।

Advertisment

वहीं बेंगलोर में खेले जाने वाले पाकिस्तान बनाम ऑस्टेलिया मुकाबले को लेकर पाकिस्तान ने छोटे मैदान का हवाला देते हुए इसे बदलने की अपील की है। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर भी वेन्यू बदलने की अपील की है। देखना दिलचस्प होगा कि इंनटरनेशनल बोर्ड पाकिस्तान के इन बहानों को गंभीरता से लेगा या नहीं।

यहां देखिए पीसीबी की डिमांड पर फैंस के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News Pakistan Afghanistan Twitter Reactions ODI World Cup 2023