in

विराट कोहली के डर से गौतम गंभीर ने छोड़ी लखनऊ की टीम! फैंस बोले “अब तेरा क्या होगा कालिया (नवीन) “

अगले आईपीएल में गौतम गंभीर लखनऊ की बजाय कोलकाता टीम में मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।

Gautam Gambhir and Nitish Rana
Gautam Gambhir and Nitish Rana

आईपीएल के 16वें सीजन में पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही, लखनऊ सुपर जायंट्स इस साल कई विवादों के चलते सुर्खियों में रही थी। 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर और पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर बीच हुई जबरदस्त कहा-सुनी देखने को मिली थी।

इस झगड़े में कोहली और गंभीर के बीच बात इस कदर बिगड़ गई थी कि अगर साथी खिलाड़ी बीच बचाव नहीं करते तो हाथा-पाई तक हो सकती थी। हालांकि लीग के आखिर में बैंगलोर टॉप चार टीमों में जगह नहीं बना पाई लेकिन लखनऊ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही थी। इस बीच लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के लखनऊ छोड़ने की खबर मीडिया में सुर्खियां बना रही है।

लखनऊ छोड़ कोलकाता के साथ नजर आने वाले हैं गंभीर

आईपीएल 2023 में प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 2 साल पुरानी फ़्रेंचाईजी लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले 2 बार से लगातार प्लेऑफ़ में जगह बना रही है । लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहने के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और पूर्व कोच जस्टिन लेंगर का आईपीएल में डेब्यू होने वाला है।

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स  फ्रेंचाईजी दिग्गज कोच एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को कोच बनाने जा रही है। इस बीच लखनऊ से ही जुड़ी एक और खबर खूब सुर्खियां बना रही है। खबर के मुताबिक लखनऊ टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे गौतम गंभीर भी टीम का साथ छोड़ने वाले हैं।

जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार गौतम गंभीर अगले आईपीएल सीजन लखनऊ की बजाय अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मेंटर की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को कोहली से बचने की बात कहते नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

Rahul Dravid and Virat Kohli

राहुल द्रविड़-विराट कोहली ने 2011 वेस्टइंडीज दौरे की यादें की शेयर; सुनकर खुश हो जाएगा दिल

Sahil-Poonia-Indian-Football-

सुनील छेत्री के संन्यास के बाद यह 3 प्लेयर फुटबॉल में भारत का करने वाले हैं नाम रोशन