in

‘सेक्सटिंग कांड’ में हुआ नया खुलासा, 2018 में महिला ने की थी ये मांग

मामला प्रकाश में आने के बाद टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

Tim Paine
Tim Paine (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और बल्लेबाज टिम पेन का करियर हाल में सेक्सटिंग कांड के सामने आने के बाद डगमगा गया है। इस मामले के सामने आने के बाद टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसी कड़ी में एक और खुलासा हुआ है कि महिला स्टाफ ने मामले में अपनी कानूनी लागत के लिए माफी और 40 हजार डॉलर की मांग की थी।

महिला स्टाफ ने की थी ये मांग

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो महिला ने माफी और कानूनी लागत की अपनी मांगों को रखने से पहले से 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और महिला के बीच मध्यस्थ कराने वाले ने इस बात की पुष्टि की। हालांकि महिला ने मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया और जाने दिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया केपटाउन में बॉल टेंपरिंग मामले से जूझ रहा था।

स्टाफ के तत्कालीन वकील शॉन मुल्काही ने द एज को बताया कि मैंने संकेद दे दिया था कि वह मामले को निजी रखना चाहती है और वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से माफी मांग रही थी व उसकी कानूनी फीस की प्रतिपूर्ति की गई थी।

उन्होंने कहा कि मैंने उससे कहा कि एशेज सीरीज, दक्षिण अफ्रीका की घटना और उसके बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ की बर्खास्तगी को देखते हुए वह बड़े फीस की मांग कर सकती है। लेकिन उसका अंतिम निर्णय था कि मामले को छोड़कर आगे बढ़ा जाये।

महिला नहीं चाहती थी कि मामला सार्वजनिक हो

शॉन मुल्काही ने कहा कि महिला कभी नहीं चाहती थी कि मामला सार्वजनिक हो और उसने माना कि उसने कहानी का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा मैंने सोचा था कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया था, लेकिन यह हमेशा एक बड़ी सीरीज के आसपास या क्रिकेट सत्र की शुरुआत में सामने आया।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से समझता था कि वह कभी नहीं चाहती थी कि यह मामला सार्वजनिक हो। उसने इस मामले के लिए एक बड़े धनराशि को ठुकरा दिया था और फिर भी महिला ने चुप रहना का विकल्प चुना। मुझे नहीं लगता है कि अब जो मामला सार्वजनिक हुआ है, उसने किया है।

टिम पेन महिला के साथ बातचीत के दौरान भद्दे मैसेज और तस्वीर सामने आने के बाद विवाद में फंस गये। शुक्रवार को उन्होंने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी और अपनी पत्नी व परिवार को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने दिसंबर से शुरू होने वाले आगामी एशेज सीरीज के लिए चयन के लिए खुद को उपलब्ध कराया है।

Unmukt Chand (Photo Source: Twitter)

उन्मुक्त चंद ने गर्लफ्रेंड सिमरन खोसला संग की शादी

Chennai Braves (Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग : दिन-4, क्या चेन्नई ब्रेव्स टीम अबू धाबी के विजय रथ को रोक पायेगा?