भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को सुझाव दिया है कि श्रीलंका 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। श्रीलंका ने पिछले महीने 11 सितंबर को पाकिस्तान को करारी हार देकर एशिया कप 2022 का खिताब जीता था। हालांकि, टूर्नामेंट के शुरुआती चरणों के दौरान, किसी को भी ऐसा नहीं लगा कि श्रीलंका एशिया कप में जीतेगा क्योंकि पहले ही मैच में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार मिली थी। लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टूर्नामेंट में सभी टीमों को धूल चटाते हुए चैंपियन बनी।
गौतम गंभीर ने श्रीलंकन टीम को बताया खतरा
ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि श्रीलंका वह टीम है जो आगामी 20-20 वर्ल्ड कप में विपक्षी टीम के लिए रास्ते का कांटा बन सकती है। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में श्रीलंकाई टीम को मिली सफलता से उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद ही भारत को एशिया कप के सुपर 4 चरण से बाहर होना पड़ा था।
गंभीर ने कहा कि, "श्रीलंका ने हाल ही में एशिया कप जीता है। जिस तरह से वह खेल रहे हैं और अभी जो रफ्तार पकड़ रहे हैं वह काबिले तारीफ है। (दुष्मंथा) चमीरा और लाहिरू कुमारा के आने से टीम बहुत मजबूत हो गई है। वे इस वर्ल्ड कप में एक खतरा बनने जा रहे हैं क्योंकि वह इस 20-20 वर्ल्ड कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ आएंगे।"
भारतीय टीम को दी सलाह
उन्होंने भारत को आगामी 20-20 वर्ल्ड कप के लिए सलाह दी है कि किसी भी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करें। उन्होंने बयान दिया कि, "पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका या किसी भी अन्य टीम के खिलाफ होने वाले मैच को इस 20-20 फॉर्मेट में हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि 20- 20 में फॉर्मेट छोटा होता है, इसलिए कोई भी टीम किसी को भी परेशान कर सकती है।
बता दें कि टूर्नामेंट के सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को पहले दौर में ग्रुप ए के टॉप टू में रहना होगा।