श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है, जहां खेल के तीसरे दिन दिनेश चांदीमल के अर्धशतकीय पारी की मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान पर कुल 333 रनों की बढ़त बना ली है। फिलहाल दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 329 रन बना लिए हैं। चांदीमल 86 और प्रभात जयसूर्या 4 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
सोमवार को श्रीलंका ने 36/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कसुन रजिथा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ओसेदो फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने अच्छी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। इस बीच श्रीलंका को बड़ा झटका लगा और 43वें ओवर में यासिर शाह ने ओसेदा फर्नांडो को आउट कर उनकी 64 रनों की पारी पर लगाम लगाया।
चांदीमल ने दूसरी पारी में भी जड़ा अर्धशतक
एंजेलो मैथ्यूज (9) के बाद कुसल मेंडिस भी यासिर शाह के शिकार बने। उन्होंने 126 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। हालांकि श्रीलंका के लिए राहत की बात रही कि चांदीमल क्रीज पर बने रहें। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया, जिसकी मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान पर अपना शिकंजा कस लिया है। चांदीमल 86 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। उनका साथ प्रभात जयसूर्या (नाबाद 4) दे रहे हैं।
फिलहाल श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 329 रन बना लिए हैं और पाकिस्तान पर उसकी कुल बढ़त 333 रनों की हो गई है। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने पांच विकेट चटकाए, जबकि यासिर शाह ने 3 विकेट हासिल किए। इससे पहले श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 222 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ा, जिसकी वजह से पाकिस्तान श्रीलंकाई स्कोर के करीब पहुंचने में कामयाब रही। बाबर आजम ने 224 गेंदों में 119 रन बनाए।