in

IPL Final के टिकट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई मारा-मारी, वीडियो वायरल

28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा

Fans ipl final
Fans

IPL Final: 31 मार्च को शुरु हुए आईपीएल के 16वें सीजन का आखिरी सप्ताह शुरु हो चुका है। आज यानी 26 मई को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 1 में चेन्नई के हाथों हारने वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को बुरी तरह हराकर क्वालीफायर 2 का सफर तय करने वाली आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई के बीच खेला जाएगा।

लेकिन क्वालीफायर 2 शुरु होने से पहले अहमदाबाद से बुरी खबर आई है। 28 मई को चेन्नई और आज के मुकाबले में जीतने वाले टीम के खेले जाने वाले फाइनल मैच की टिकट के लिए भारी भीड़ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उमड़ रही है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

IPL Final की टिकट के लिए स्टेडियम में उमड़ी भारी भीड़

28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। फाइनल की टिकट ब्रिकी इस बार भी पिछली बार कि तरह जमकर हो रही है। हालांकि इस बार अहमदाबाद से हैरान करने वाली खबर आई है। 25 मई को खुले टिकट विंडो पर फिजिकल टिकट कलेक्ट करने के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी है। जिसके चलते लोगों के बीच मारा-मारी भी देखने को मिली है। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

जब इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मीडिया ने बात कि तो अधिकारियों ने बात को गोल-मोल घुमाते हुए कहा अभी हम सच नहीं जानते कि आखिर अहमदाबाद में वास्तविकता में हुआ क्या था। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए है, साथ ही हम गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी संपर्क में है। इसके साथ में हम टिकट पार्टनर से बात करके ई-टिकट को वैलिड करवाने पर बात कर रहे हैं। बता दें कि अभी दर्शकों को ई-टिकट बूक करवाने के बाद स्टेडियम से फिजिकल जाकर टिकट कलेक्ट करना पड़ता है। हालांकि इसको लेकर बोर्ड कि ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लम्बी – लम्बी लाइनें नजर आ रही है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

 

 

 

 

 

Kinjal Dave IPL 2023 Qualifier 2

IPL 2023 Qualifier 2 में परफॉर्म करने आ रही गुजराती सिंगर, फैंस बोले ‘इससे अच्छा भोजपुरिया बुलाते?’

WTC FINAL WEATHER UPDATE

WTC FINAL: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी राशि, जानकर आपका सिर चकरा जाएगा!