Advertisment

'आखिरकार इंतजार हुआ खत्म', उमरान मलिक के डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर आई शुभकामनाओं की बाढ़

आखिरकार उमरान मलिक के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Umran Malik gets his debut cap for India (Photo Source: Twitter/BCCI)

Umran Malik gets his debut cap for India (Photo Source: Twitter/BCCI)

आखिरकार उमरान मलिक के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और उन्हें 26 जून को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर मिला। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अब जाकर भारत के लिए खेलने का उनका सपना पूरा हुआ।

Advertisment

भुवनेश्वर कुमार से कैप नंबर 98 प्राप्त करते हुए उमरान मलिक थोड़े भावुक हुए, लेकिन भुवनेश्वर ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के लिए बधाई दी। बता दें कि इंडियन टी-20 लीग 2022 में मलिक ने हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों में दहशत बनाए रखा। उन्होंने सीजन का दूसरा सबसे तेज गेंद (157 किमी प्रति घंटा) फेंका।

तमात प्रशंसकों ने उमरान मलिक को बधाई दी

मलिक के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर सोशल मीडिया पर तमाम प्रशंसकों ने उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। प्रशंसकों ने लिखा, उमरान मलिक के लिए सपनों के सच होने वाला पल। कुछ ने लिखा, सनसनी गेंदबाज के भारत के लिए डेब्यू करने पर पूरे जम्मू को गर्व है। ऑल द बेस्ट जम्मू एक्सप्रेस!

Advertisment

इस बीच सीनियर बल्लेबाजों के इंग्लैंड दौरे पर होने पर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तान संभाल रहे हैं। उन्होंने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चूंकि मौसम ठीक नहीं और बारिश हो रही है, इसलिए मैच के शुरू होने में देरी है। आयरलैंड के कप्तान भी मौसम को देखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहते थे।

वहीं ऑलराउंडर दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका सीरीज में मौका नहीं मिलने के बाद डबलिन में खेल रहे हैं। जबकि बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम में वापस आए हैं और प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। पिछली बार भारत और आयरलैंड का द्विपक्षीय सीरीज में आमना-सामना 2018 में हुआ था, जिसमें भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम किया था।

सोशल मीडिया पर आई ढेरों प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

 

Cricket News India General News T20-2022 Ireland Umran Malik Ireland vs India 2023