भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया इस वनडे सीरीज में जरूर वापसी करना चाहेगी। हालांकि पहली पारी में ही ऑस्ट्रेलिया का कुछ ऐसा हाल हुआ कि फैंस अभी से उम्मीद लगा चुके हैं कि टीम इंडिया ही इस मैच की विजेता रहेगी।
मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांडया के हाथों में सौंपी गई। उन्होंने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 188 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढेर कर दिया। टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके और वहीं जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
हालांकि, इन सबके बीच फील्ड पर एक ऐसी घटना हुई जिसे शायद ही कोई भूला सके। दरअसल, 29.4 ओवर में मोहम्मद शमी ने मार्कस स्टॉइनिस को गेंद की और स्लिप में एक आसान सा कैच आया। लेकिन गिल उस आसान कैच को नहीं ले पाए और आलोचकों ने उन्हें तुरंत जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शुभमन गिल ने की शानदार वापसी
लेकिन शुभमन गिल को एक दोबारा मौका मिला जो उन्होंने नहीं गंवाया। शमी के अगले ही ओवर यानि 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक मुश्किल कैच पकड़ा और फैंस यह देखकर हैरान हो गए। मात्र 10 मिनट के अंदर ही गिल ने पहले लोगों से गालियां खाई और 10 मिनट के अंदर ही उन्होंने उससे भी ज्यादा तारीफ़ें बटोरी।
आइए देखें वह वीडियो और फैंस का उस वीडियो पर रिएक्शन
What a catch from Shubman Gill, outstanding efforts. pic.twitter.com/0iJDWdV3nH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023
He dropped 2 catches but after that compensated by taking 2 catches pic.twitter.com/WTiDq09ldp
— Mukulr5 (@RRmuk8649) March 17, 2023
Ab bolo nallo bsdk 😂😂
— SHUBMAN x77 (@Shubmanx77) March 17, 2023
Easy catches chod ke difficult wale pakadna koi inse seekhe.
— Yannaraskala (@Ranjan_Ashish96) March 17, 2023
Fiitjee kidhar se aaya idhar?
— Ishann (@whatswithjais) March 17, 2023
Ab bolo 😪...GILL🔥
— Sandpaper (@notacommonbruhh) March 17, 2023
Gill does catch practice in live match and takes brilliant catch thereafter.
— Anubhav Prabhakar (@AapkaAnubhav) March 17, 2023
Be a quick learner like Gill 😅
Sara ka sara effort by gill 🔥😂😂
— Ranju Singh (@RanjuSingh61723) March 17, 2023
Gill providing Setbacks and Comebacks All by himself
— Tushar (@Tushar765744) March 17, 2023
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। हालांकि मार्श के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन स्कोर नहीं कर पाया। स्टीव स्मिथ ने 30 गेंदों में 22 रन बनाए तो वहीं जोश इंग्लिश ने 27 गेंदों में 26 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 15 रनों के आकड़ें को पार नहीं कर पाया।