पहले गाली फिर 5 मिनट में ताली, शुभमन गिल के कैच में ऐसा क्या दिखा कि फैंस बोले, "आज तो भाभी से पप्पी..."

शुभमन गिल ने की शानदार वापसी लेकिन गिल को एक दोबारा मौका मिला जो उन्होंने नहीं गंवाया। शमी के अगले ही ओवर यानि 31वें ओवर की तीसरी

author-image
Manoj Kumar
New Update
शुभमन गिल

शुभमन गिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया इस वनडे सीरीज में जरूर वापसी करना चाहेगी। हालांकि पहली पारी में ही ऑस्ट्रेलिया का कुछ ऐसा हाल हुआ कि फैंस अभी से उम्मीद लगा चुके हैं कि टीम इंडिया ही इस मैच की विजेता रहेगी।

Advertisment

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांडया के हाथों में सौंपी गई। उन्होंने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 188 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढेर कर दिया। टीम की तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके और वहीं जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए।

हालांकि, इन सबके बीच फील्ड पर एक ऐसी घटना हुई जिसे शायद ही कोई भूला सके। दरअसल, 29.4 ओवर में मोहम्मद शमी ने मार्कस स्टॉइनिस को गेंद की और स्लिप में एक आसान सा कैच आया। लेकिन गिल उस आसान कैच को नहीं ले पाए और आलोचकों ने उन्हें तुरंत जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

शुभमन गिल ने की शानदार वापसी

लेकिन शुभमन गिल को एक दोबारा मौका मिला जो उन्होंने नहीं गंवाया। शमी के अगले ही ओवर यानि 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने एक मुश्किल कैच पकड़ा और फैंस यह देखकर हैरान हो गए। मात्र 10 मिनट के अंदर ही गिल ने पहले लोगों से गालियां खाई और 10 मिनट के अंदर ही उन्होंने उससे भी ज्यादा तारीफ़ें बटोरी।

Advertisment

आइए देखें वह वीडियो और फैंस का उस वीडियो पर रिएक्शन

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। हालांकि मार्श के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ा रन स्कोर नहीं कर पाया। स्टीव स्मिथ ने 30 गेंदों में 22 रन बनाए तो वहीं जोश इंग्लिश ने 27 गेंदों में 26 रन बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज 15 रनों के आकड़ें को पार नहीं कर पाया।

Shubman Gill General News India Cricket News Australia IND vs AUS India vs Australia 2023