Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शुक्रवार को, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे शुक्रवार को, जानें कब-कहां देखें लाइव मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम का नेतृत्व करेंगे।

Advertisment

दूसरी तरफ पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें कि वनडे में हेड-टू- हेड मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए कुल 143 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत के नाम 53 मैचों में जीत है। 10 मैच बेनतीजा रहा है।

टीम इंडिया के लिए केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में वह फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद अगले दो मैचों से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। अगर वह इस वनडे सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे तो आगामी वनडे वर्ल्ड कप में उनके चयन को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट फिर से विचार कर सकती है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो डेविड वार्नर टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वे वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और अन्य भी वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

Advertisment

मैच जानकारी-

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे

दिन व तारीख- शुक्रवार, 17 मार्च 2023

समय- दोपहर 1:30 बजे

वेन्यू- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत- शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, सीन एबॉट।

Australia Cricket News India General News Hardik Pandya Steve Smith India vs Australia 2023