एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला बुधवार 6 अक्टूबर को चितवन टाइगर्स और पोखरा राइनो के बीच खेला जायेगा। यह मैच कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में होगा। चितवन टाइगर्स ने दिलीप नाथ के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टाइगर्स ने लगातार चार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और अंकतालिका में टॉप पर रही। हालांकि टाइगर्स अपना आखिरी मुकाबला भैरहवा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ 6 विकेट से हार गई थी।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चितवन टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये। टाइगर्स के लिए करीम जनत ने 37 में एक चौके और दो छक्कों के साथ 35 रन बनाए और करीम जनत ने दो विकेट भी चटकाए। लेकिन प्रदीप ऐरी की 43 गेंदों में 72 रनों की पारी ने ग्लेडियेटर्स को मैच में जीत दिलाई।
दूसरी तरफ बिनोद भंडारी की अगुआई वाली पोखरा राइनो लीग चरण में पांच में से दो मैच हार गई थी और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। हालांकि, पिछले मैच में काठमांडू किंग्स इलेवन पर 14 रन की जीत से उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा और क्वालीफायर के लिए अच्छी मानसिक स्थिति में होगी। पोखरा राइनो के लिए रिचर्ड लेवी और असेला गुणरत्ने का फार्म में होना प्लस प्वाइंट होगा।
हालांकि लीग चरण में चितवन टाइगर्स ने 20 गेंद शेष रहते पोखरा राइनो को नौ विकेट से हराया था। इसलिए टाइगर्स के खिलाड़ी राइनो के खिलाफ सकारात्मकता के साथ उतरेंगे।
मैच जानकारी-
मैच- चितवन टाइगर्स बनाम पोखरा राइनो, क्वालीफायर- 1
दिनांक और समय- 6 अक्टूबर 2021, बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 09:15 बजे
स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल
स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग
संभावित एकादश-
पोखरा राइनो- रिचर्ड लेवी, असेला गुणरत्ने, रित गौतम, बिनोद भंडारी (कप्तान और विकेटकीपर), लोकेश बाम, सुनील धमाला, बिबेक यादव, केसरिक विलियम्स, बिक्रम सोब, सुशन भरी, नंदन यादव।
चितवन टाइगर्स- ईशान पांडे, मोहम्मद शहजाद, खड़क बोहरा, करीम जनत, देव खनाल, भीम शर्की, सीक्कुगे प्रसन्ना, राजेश पुलमी, दिलीप नाथ (कप्तान और विकेटकीपर), कमल ऐरी, गौतम केसी।