20-20 विश्व कप ने साल 2007 के बाद से क्रिकेट में क्रांति ला दी है। टूर्नामेंट ने पहले संस्करण के बाद से इस फॉर्मेट को अब तक काफी सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही इस फॉर्मेट में दर्शकों ने कुछ बीस्ट मोड बल्लेबाजी का लुफ्त उठाया है जो अब तक सभी के दिमागों में है। 20-20 वर्ल्ड कप के आठ संस्करणों में अब तक कई छक्के मारे जा चुके हैं।
बता दें की टूर्नामेंट का नौवां संस्करण चल रहा जिसमें सभी सुपर 12 टीमें आपस में भीड़ रही हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं 20-20 वर्ल्ड कप के 15 साल के टॉप पांच सबसे बड़े छक्कों पर।
5. जुनैद सिद्दीकी (109 मीटर - 2022)
20-20 वर्ल्ड 2022 के छठे मैच में संयुक्त अरब अमीरात का मैच श्रीलंका के खिलाफ था। अपने पहले मैच हारने के बाद, दोनों टीमों को सुपर 12 चरण में आगे बढ़ने के लिए एक जीत के एक दूसरे का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार का मतलब वर्ल्ड कप के अभियान का अंत था।
जीत के लिए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने 56 के स्कोर पर 9 गेंदबाज गंवा दिए थे। हालांकि, जुनैद सिद्दीकी ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर फैंस को एक मजेदार छक्का दिखाया। उन्होंने 109 मीटर का लमबा छक्का लगाया, जिससे सभी हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने अपने बाइसेप्स के साथ फ्लेक्स भी किया।
4. मिस्बाह-उल-हक (111 मीटर - 2007)
साल 2007 में 20-20 विश्व कप के पहले संस्करण के 18 वें मैच में पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। पाकिस्तान अपने 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय 46 के स्कोर पर 4 विकेट खो चुका था। दाएं हाथ के बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक ने फिर टीम की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली।
नाथन ब्रैकन को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैच जिताने की जिम्मेदारी दी गई क्योंकि पाकिस्तान को 12 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे। मिस्बाह ने ओवर की तीसरी गेंद पर 111 मीटर का छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंत में पाकिस्तान ने छह विकेट और पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
3. आंद्रे रसेल (111 मीटर -2021)
20-20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 मैच के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए पाए गए थे। फिर आंद्रे रसेल क्रीज पर और उन्होंने सिर्फ सात गेंदों पर 18 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो छक्के लगाए।
वेस्ट इंडीज की पारी के अंतिम ओवर में रसेल ने मिशेल स्टार्क की धुलाई कर दी। रसेल ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। अंतिम गेंद पर उनका छक्का 111 मीटर की दूरी तक चला गया।