क्रिकेट में सबसे छोटे प्रारूप का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 20-20 वर्ल्ड कप है और इसका आठवां संस्करण फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। जहां श्रीलंका और यूएई मुकाबले के दौरान यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने इतिहास रचते हुए हैट्रिक ली। इसके साथ ही यह इस टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक भी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक हासिल की है।
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश) 20-20 वर्ल्ड कप 2007-
20-20 वर्ल्ड कप 2007 संस्करण में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश मुकाबले में ब्रेट ली ने इतिहास रचते हुए लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट हासिल किए। इस तरह ब्रेट ली ने 20-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली के विकेट चटकाए।
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स) 20-20 वर्ल्ड कप 2021
पिछले साल यूएई में हुए 20-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स के मैच में आयरिश गेंदबाज कर्टिस कैंपर ने अपनी चमक बिखेरे। उन्होंने नीदरलैंड्स के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कैंपर ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए। वह 20-20 वर्ल्ड कप मैच में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं। कैंपर ने कॉलिन एकरमैन, रेयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स और रूलोफ वैन डेर मेर्वे के विकेट लिए।
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका), 20-20 वर्ल्ड कप 2021
यूएई में पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मैच में श्रीलंका की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से हुई। यह मैच श्रीलंका के नजरिए से बहुत जरूरी था। मुकाबले में वानिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने एडन माक्ररम, तेम्बा बवुमा और ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस के लगातार विकेट लिए।
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड), 20-20 वर्ल्ड कप 2021
साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ने 20-20 वर्ल्ड कप 2021 में हैट्रिक अपने नाम की। उन्होंने ग्रुप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों पर कप्तान इयोन मोर्गन, ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन के विकेट चटकाए।
कार्तिक मयप्पन (श्रीलंका बनाम यूएई), 20-20 वर्ल्ड कप 2022
इस लिस्ट में नया नाम यूएई के स्पिन गेंदबाज कार्तिक मयप्पन का जुड़ा है। उन्होंने पहले राउंड में श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया। उन्होने पहले भानुका राजपक्षे को आउट किया, फिर चरिथ असालंका और दसुन शनाका के विकेट लेकर हैट्रिक बनाई। वह यूएई के लिए टी-20I में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।