रोजर फेडरर ने गुरुवार 15 सितंबर को टेनिस से संन्यास की घोषणा कर दी। टेनिस स्टार लेवर कप 2022 के बाद खेल को अलविदा कह देंगे। स्टार टेनिस खिलाड़ी के इस ऐलान के बाद टेनिस जगत से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं। इसके अलावा उन्हों क्रिकेट जगत से भी बधाई संदेश मिले। कई क्रिकेटरों ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी।
इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच क्रिकेटरों की बात करेंगे, जो रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक और उनकी खूब तारीफ करते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर कई दफा रोजर फेडरर की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। 2010 में ट्विटर पर एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया था कि स्टार टेनिस फेडरर उनके फेवरेट हैं। यहां देखें सचिन तेंदुलकर का वो पुराना ट्वीट।
@Kunal_Dshah hello Kunal, my all time favourite tennis player is Roger Federer.I grew up watchin Borg,McEnroe n also like Becker,Sampras
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 29, 2010
2. शोएब अख्तर
शोएब अख्तर भी रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और कई दफा वह इसे जाहिर कर चुके हैं। फेडरर की संन्यास के घोषणा के बाद पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने भी बधाई देने के लिए ट्वीट किया। 2017 में शोएब अख्तर ने एक ट्वीट में फेडरर को अपना पसंदीदा टेनिस प्लेयर बताया था। यहां देखें शोएब अख्तर वह ट्वीट।
Shhhhhhhh!!! It's Roger Federer
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 29, 2017
3. विराट कोहली
विराट कोहली इस टेनिस स्टार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और इस बात को वह कई इंटरव्यू में कह चुके हैं। कोहली ने कई बार उनके बारे में ट्वीट भी किया है। वह रोजर फेडरर से मिल भी चुके हैं। उनके एक पुराने ट्वीट से पता चलता है कि कोहली के मन में फेडरर के प्रति कितना सम्मान और प्यार है। कोहली ने 2019 में विंबलडन जीत के लिए नोवाक जोकोविच की सराहना की और रोजर फेडरर को अपना फेवरेट बताया था। यहां देखें उनका वह ट्वीट।
Also exquisite display of sport over 5 hours at the @Wimbledon final yesterday. Sheer grit and passion by @DjokerNole and @rogerfederer. Congratulations Novak Djokovic and you're my all time favourite Roger. 👏🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) July 15, 2019
4. युवराज सिंह
युवराज सिंह भी रोजर फेडरर के बहुत बड़े फैन हैं। युवराज उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने फेडरर के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक ट्वीट किया। युवराज सिंह ने इससे पहले भी फेडरर के बारे में ट्वीट किया था, जो टेनिस स्टार के प्रति उनके प्यार व सम्मान को दिखाता है। यहां देखें उनका वो ट्वीट।
King roger congratulations! And to all your fans around the world and me !
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2012
5. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ रोजर फेडरर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने स्विटजरलैंड के इस खिलाड़ी के लिए कई बार ट्वीट किया। 2014 में स्मिथ ने रोजर फेडरर के फिटनेस का संज्ञान लिया और उनकी सराहना भी की थी। यहां देखें उनका वो ट्वीट।
Testament to professionalism Roger Federer has never retired in 1221 matches, any athletes in any sport have records close to that? #legend
— Steve Smith (@stevesmith49) November 18, 2014