/sky247-hindi/media/post_banners/MQOK25rJiGclOqQ6SbQw.jpg)
Liam Livingstone ( Image Credit: Twitter)
इंडियन टी-20 लीग के आगामी संस्करण के लिए मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह 12 और 13 तारीख को बैंगलोर में आयोजित होगा। इस बीच इस मेगा ऑक्शन में कुछ इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर भी सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में अंग्रेज खिलाड़ियों ने लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है। तो आइए जानते हैं कि वे कौन से पांच अंग्रेज खिलाड़ी हैं, जिन पर मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है।
1. जॉनी बेयरस्टो-
जॉनी बेयरस्टो इंडियन टी-20 लीग में पदार्पण के बाद से अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। तेजतर्रार बल्लेबाज ने शीर्ष क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की है। इसके अलावा वह किसी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए फिट है। वह अपने अटैकिंग बल्लेबाजी से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा सकते हैं। इसके अलावा वह एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं।
2. जेसन रॉय-
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में नियमित रूप से शामिल नहीं होने के बावजूद जेसन रॉय ने अपनी बल्लेबाजी से लीग में छाप छोड़ी है। टी-20 क्रिकेट में उनकी धाकड़ बल्लेबाजी ने कई टीमों को उनकी ओर देखने के लिए मजबूर किया है। जेसन रॉय ने 55 टी-20 मैचों में 1367 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 24.85 और स्ट्राइक रेट 144.66 का है।
3. लियाम लिविंगस्टोन-
लियाम लिविंगस्टोन के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि हर टीम की लिस्ट में उनका नाम जरूर होगा। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग से वह टीम में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, जिसके लिए वे खेलते हैं। इसके अलावा वह शीर्ष क्रम के साथ-साथ मध्य क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह स्पिनरों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी बड़े शॉट लगा सकते हैं।
4. मार्क वुड-
मार्क वुड को आखिरी बार 2018 में इंडियन टी-20 लीग में खेलते हुए देखा गया था। हालांकि, तब से उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपने गेंदबाजी में सुधार किया है। लगातार अतिरिक्त गति के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें और गेंदबाजों से अलग बनाती है। इसके अलावा वह पावरप्ले के ओवरों में और साथ ही डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं।
5. क्रिस जॉर्डन-
कई टीमें अपने दल में डेथ बॉलर चाहती हैं और क्रिस जॉर्डन इस समय लीग में उपलब्ध कुछ विशेषज्ञ डेथ गेंदबाजों में से एक है। उनमें एक क्षेत्ररक्षक और बल्लेबाज के रूप में कौशल भी है। इसलिए हर फ्रेंचाइजी की उन पर नजर होगी और मेगा ऑक्शन में उनके लिए बड़ी बोली लग सकती है।