in

इंडियन टी-20 लीग के कुछ ऐसे रिकार्ड जो सपने में भी न टूटे!

टूर्नामेंट का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा

Five Indian T20 League Records That Are Impossible to Surpass Chris Gayle-MS Dhoni (Source: Twitter)
Chris Gayle-MS Dhoni (Source: Twitter)

15 नवंबर 2022 को इंडियन टी-20 लीग की सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपी है। इसके साथ ही, टीमों ने दूसरी टीम से ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की अपनी सूची भी साझा की है। ऐसे में सभी टीमें कोशिश करेंगी की वह एक मजबूत टीम बनाए। 

गौरतलब है कि, इस टूर्नामेंट का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी दस टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने को बेताब होंगी। 

इस बीच, आइए एक नजर डालते हैं इंडियन टी-20 लीग के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर जो शायद कभी नहीं टूट सकते।

1. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर- 175* (क्रिस गेल)

Chris Gayle (Source: Twitter)
Chris Gayle (Source: Twitter)

टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों की बात करें तो वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इस महान बल्लेबाज ने साल 2013 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच पर खेले गए एक मैच में पुणे के गेंदबाजों को पर कहर बरपाया था। केवल 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड बनाया है।

उस पारी में गेल ने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे, जो इंडियन टी-20 लीग की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक बाउंड्री थी। यह एक अटूट रिकॉर्ड है। बता दें कि उस मैच में गेल की तरह डिविलियर्स ने 8 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके बाद बैंगलोर का कुल रन 263 पहुंच गया था।

 

VIDEO : एश्टन एगर की हवाई फील्डिंग देखकर दंग रह जाएंगे आप

(Image Source: Twitter)

AUS vs ENG : मलान के शतक पर भारी पड़ी वार्नर-स्मिथ की पारी, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया