in

इंडियन टी-20 लीग के कुछ ऐसे रिकार्ड जो सपने में भी न टूटे!

टूर्नामेंट का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा

2. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के- 375 (क्रिस गेल)

Chris Gayle (Source: Twitter)
Chris Gayle (Source: Twitter)

क्रिस गेल के कई टी-20 बल्लेबाजी रिकॉर्डों में से यह भी एक ऐसा रिकार्ड है जिसके टूटने की संभावना कम है। बता दें कि, गेल ने इंडियन टी-20 लीग की 141 पारियों में 357 छक्के लगाए हैं। हालांकि, एबी डिविलियर्स 170 पारियों में 251 छक्कों के साथ गेल से काफी पीछे हैं। अब उनके रिकार्ड के नंबर भी नहीं बढ़ सकते क्योंकि इस महान बल्लेबाज ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर आते है, उन्होंने 208 पारियों में 227 छक्के लगाए हैं। वह लिस्ट में टॉप पांच खिलाड़ियों में केवल दो खिलाड़ियों में से एक है जो अभी भी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। हालांकि, शर्मा अपने करियर के अंत के करीब हैं और गेल के स्कोर के करीब आने के लिए उनके पास उतना समय नहीं। उन्हें इस रिकार्ड तो तोड़ने के लिए काफी आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी, जो शायद ही उनके बस की बात नहीं है।

VIDEO : एश्टन एगर की हवाई फील्डिंग देखकर दंग रह जाएंगे आप

(Image Source: Twitter)

AUS vs ENG : मलान के शतक पर भारी पड़ी वार्नर-स्मिथ की पारी, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया