3. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन: साल 2016, 973 रन (विराट कोहली)

साल 2016 के सीजन में, तत्कालीन बैंगलोर कप्तान विराट कोहली अपने पूरे फॉर्म में थे और उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए थे। कोहली ने उस सीजन में चार शतक और सात अर्द्धशतक की मदद से 973 रन बनाए थे। हालांकि, वह बस ए छोटे से अंतर से 1000 रन के आंकड़े को पूरा नहीं कर पाए थे। अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन वे हैदराबाद से हार गए थे।
एक और बल्लेबाज था जिसके लिए साल 2016 का सीजन काफी अच्छा गया था। डेविड वॉर्नर ने उस सीजन में 848 रन बनाए थे। वहीं, साल 2016 में कोहली द्वारा लगाए चार शतकों ने एक ही सीजन में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड भी बनाया है, जिसके टूटने की संभावना बेहद ही कम है।