in

इंडियन टी-20 लीग के कुछ ऐसे रिकार्ड जो सपने में भी न टूटे!

टूर्नामेंट का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा

4. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलना- एमएस धोनी

MS Dhoni (Source: Twitter)
MS Dhoni (Source: Twitter)

पहले सीजन के बाद से, एमएस धोनी चेन्नई टीम का नाम और चेहरा रहे हैं। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने चार इंडियन टी-20 लीग खिताब जीते, लेकिन उन्होंने 5 फाइनल मुकाबले भी हारे हैं। बता दें कि, चेन्नई केवल दो बार साल 2020 और 2022 में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है।

टीम को प्लेऑफ और फाइनल तक पहुंचाने में धोनी की निरंतरता काबिले तारीफ है। उन्होंने अपना आखिरी खिताब साल 2021 सीजन में जीता था। बता दें कि धोनी साल 2023 में फिर से चेन्नई की कप्तानी करेंगे, और ये शायद उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। धोनी का यह रिकार्ड शायद कभी नहीं टूटेगा।

VIDEO : एश्टन एगर की हवाई फील्डिंग देखकर दंग रह जाएंगे आप

(Image Source: Twitter)

AUS vs ENG : मलान के शतक पर भारी पड़ी वार्नर-स्मिथ की पारी, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया