in

BBL 2021-22: पर्थ में आयोजित नहीं होंगे टूर्नामेंट के पांच मैच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि

न्यू साउथ वेल्स में कोरोना के मामले में वृद्धि के कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)
A general view of the new Perth stadium. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

बिग बैश लीग 2021-22 में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाले पांच मैच में अब दूसरे स्थान पर खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल न्यू साउथ वेल्स में कोरोना के मामले में वृद्धि के कारण वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका मतलब है कि पर्थ में निर्धारित मैच वहां नहीं हो सकेंगे।

सभी टीमों को अपने निर्धारित कार्यक्रम से पहले अगले दो सप्ताह में न्यू साउथ वेल्स या विक्टोरिया के माध्यम से पर्थ के लिए रवाना होना था। जबकि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सरकार ने विक्टोरिया को अधिक खतरे वाले स्थान के रूप में वर्गीकृत किया है। वहीं 18 दिसंबर से न्यू साउथ वेल्स के लिए सीमाएं पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी।

होबार्ट के खिलाफ 20 दिसंबर को ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाला पर्थ का मुकाबला अब ब्लंडस्टोन एरेना में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 26 दिसंबर और 30 दिसंबर को होने वाले मैच अब मार्वल स्टेडियम में खेले जायेंगे, जबकि सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ क्रमश: 5 जनवरी और 6 जनवरी को होने वाले मुकाबलों के लिए स्थान अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है।

बीबीएल प्रबंधक ने दिया धन्यवाद

बिग बैश लीग के प्रबंधक ने एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, ‘हम समझते हैं कि यह स्कॉर्चर्स के उत्साही प्रशंसकों के लिए एक निराशाजनक फैसला है, लेकिन मौजूदा माहौल में हम सदस्यों, प्रशंसकों, खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं। हमारी प्राथमिकता थी कि ये मैच पर्थ में खेले जाएं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के बीच यह संभव नहीं था।

उन्होंने कहा इन कठिन परिस्थितियों में स्कार्चर्स को धन्यवाद और अन्य सभी प्रभावित क्लबों, पार्टनर्स, प्रसारकों और वेन्य के प्रति भी आभारी हैं। इसके अलावा प्रीमियर पीटर गुटविन ने कहा यह तस्मानिया के लिए जीत है। यह शीर्ष-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय आयोजन राज्य द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि मैं समर्थन के लिए क्रिकेट तस्मानिया को धन्यवाद देना चाहता हूं। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से इस पर हमसे बात की है और देश भर में क्रिकेट और खेल के विकास के हित में सही निर्णय लेने के लिए उनका धन्यवाद।

Kamran Akmal ( Image Credit: Twitter)

PSL-7 : कामरान अकमल ने नहीं खेलने के अपने फैसले से लिया यू-टर्न

West Indies vs Pakistan

PAK vs WI 2021: वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ी, 5 और सदस्य हुए कोरोना संक्रमित