PAK vs WI 2021: वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ी, 5 और सदस्य हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान दौरे पर वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं अब पांच और सदस्य कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
West Indies vs Pakistan

West Indies vs Pakistan ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दौरे पर वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं इस मामले में और वृद्धि हुई है। दल के पांच और सदस्य कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, जिसके कारण दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

पहले भी खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित

Advertisment

क्रिकेट में कोविड-19 एक बार फिर पांव पसारने लगा है। पाकिस्तान के दौरे पर गई वेस्टइंडीज खेमे के पांच सदस्य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इन पांच सदस्यों में तीन खिलाड़ी हैं, जिसमें शाई होप, जस्टिन ग्रीव्स और अकील हुसैन शामिल हैं और दो कोचिंग स्टाफ रॉडी एस्टविक व फिजिशियन अक्षय मानसिंह हैं। सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

ये सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पहले शेल्डन कॉटरेल, रोस्टन चेज़ और काइल मेयर्स ने भी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसकी जानकारी दी। उसने ट्वीट किया कि वेस्टइंडीज टूरिंग दल के और पांच सदस्य कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं।

वेस्टइंडीज पहले ही टी-20 सीरीज हार चुकी है

वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज पहले ही 2-0 से गंवा चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम पहला टी-20 मैच 63 रनों से हारी, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने उसे 9 रनों हराया। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 16 दिसंबर को कराची में खेला जायेगा। टी-20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलनी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर से होगी और 22 दिसंबर को खत्म होगी।

Advertisment

वनडे सीरीज के सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने 2021 में खेले गए टी-20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 में खेली गई 7 टी-20 सीरीज में से 6 जीते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।

Pakistan tour of West Indies 2021 General News West Indies Cricket News Pakistan