/sky247-hindi/media/post_banners/qgixwyOznmnP72jNgtum.jpg)
(Photo Credit BCCI/Twitter)
इंडियन टी-20 लीग के 14 संस्करण अब तक खेले जा चुके हैं, जिसमें कई टॉप श्रेणी की टीमें रही हैं। इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देती है और कुछ टीमें दूसरी टीमों पर हावी होने में सफल रही हैं। तो इस लीग में अब तक कौन सी टीमें सर्वश्रेष्ठ रही हैं, ऐसे ही पांच टॉप टीमों पर एक नजर डालते हैं।
1. मुंबई-
पहले पांच संस्करणों में उतार-चढ़ाव के बीच मुंबई 2013 संस्करण के बाद से प्रभावशाली टीम रही है। टीम के पास बेस्ट खिलाड़ियों का ग्रुप है, जिसका परिणाम रहा कि मुंबई ने पांच बार इंडियन टी-20 लीग के खिताब जीते हैं। उनसे ज्यादा ट्राफियां किसी और टीम ने नहीं जीती हैं। इसके अलावा मुबंई का जीत प्रतिशत 58.52% है। ब्लू ब्रिगेड ने नौ संस्करणों में शीर्ष चार में जगह बनाई है।
2. चेन्नई-
यकीनन चेन्नई की टीम इस टी-20 लीग की सबसे कंस्टिटेंट टीम रही है। चेन्नई ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सबसे अधिक बार शीर्ष चार में जगह बनाई है। इसके साथ ही चेन्नई ने चार खिताब भी जीते हैं। इसलिए टीम का जीत प्रतिशत भी सबसे अधिक है। उनका जीत प्रतिशत 60.56 है। इस प्रकार, यदि चेन्नई एक और खिताब जीत जाता है तो वह लीग में सबसे सफल फ्रेंचाइजी बन सकता है।
3. कोलकाता-
लीग इतिहास में कमजोर टीम के तमगे से लेकर मजबूत टीम होने तक कोलकाता ने एक लंबा सफर तय किया है। 2011 के बाद कोलकाता एक ताकतवर टीम बनकर उभरी और 2012 संस्करण में टीम ने अपना पहला खिताब जीता। फ्रेंचाइजी ने 2014 संस्करण में फिर से शानदार खेल दिखाया और अपना दूसरा खिताब जीता। कोलकाता ने पांच बार शीर्ष चार में जगह बनाई। 2021 संस्करण समेत कोलकाता तीन बार फाइनल तक पहुंची है।
4. हैदराबाद-
हैदराबाद लीग की सबसे कंस्टिटेंट टीमों में से एक रही है। लीग में इस टीम को अक्सर उसकी गेंदबाजी के लिए सराहा गया है। फ्रेंचाइजी ने 2016 में अपना पहला खिताब जीता और 2018 संस्करण के दौरान फाइनल में पहुंची थी। ऑरेंज आर्मी का जीत प्रतिशत 50.72 है। इस प्रकार वे इस बार अपना दूसरा खिताब जीतने की उम्मीद करेंगे।
5. राजस्थान-
राजस्थान की टीम ने इंडियन टी-20 लीग का उद्घाटन संस्करण जीता था। इस टीम का एक समृद्ध इतिहास रहा है और इस लीग में उनके सफर की शुरुआत शानदार हुई। हालांकि, उसके बाद टीम ज्यादा कुछ नहीं कर सकी है। फिर भी, उनका जीत प्रतिशत 49.42 है। अक्सर राजस्थान को अंडरडॉग के रूप में जाना जाता है। इस प्रकार आगामी संस्करण में टीम अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी।