PSL 2022 : टूर्नामेंट शुरू होने से पहले PCB को झटका, तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी में 5 नए कोविड-19 मामले सामने आए

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इसके आयोजन को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Multan Sultans PSL 2021. (Photo Source: Twitter)

Multan Sultans PSL 2021. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन इसके आयोजन को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी में पांच नए कोविड-19 पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। पीसीएल 2022 सीजन के लिए दो अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, जो पीसीबी के लिए अच्छी खबर नहीं है।

Advertisment

वहीं रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर और इंग्लैंड के बाएं हाथ के सीमर ल्यूक वुड भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। चूंकि तीनों खिलाड़ियों को कराची पहुंचना था, लेकिन अब इसमें देरी होगी। इसके कारण ये सभी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए पेशावर जाल्मी के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेल पाएंगे।

टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ सात दिन शेष

इससे पहले पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उपाय किए हैं। सभी फ्रेंचाइजी भी मैदान में उतरने के लिए सहमत हो गए हैं। यदि प्रत्येक टीम में 13 खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे तो मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा रमीज राजा ने शिविर में कोविड-19 प्रकोप के बेकाबू होने पर टूर्नामेंट के सात दिनों के पड़ाव की शुरुआत की। लेकिन निश्चित रूप से टूर्नामेंट का निर्धारित समय के अंदर आयोजित होना आसान नहीं है।

पीसीएल के आगामी संस्करण के लिए खिलाड़ियों और अधिकारियों के 20 जनवरी तक कराची पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच कोविड -19 टेस्ट के साथ क्वारंटाइन प्रतिबंध आगे बढ़ेगा। टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ सात दिन बचे हैं और पीसीबी को उम्मीद है कि स्थिति जल्द ही सुधरेगी।

Advertisment

लाहौर और कराची में होंगे सारे मैच

बता दें कि पीएसएल के आगामी संस्करण के सभी मैच सिर्फ दो स्थानों लाहौर और कराची में आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके। इसके अलावा मैचों के लिए भीड़ की क्षमता को घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है और सुरक्षा उपायों के अनुसार टूर्नामेंट का आयोजन सुनिश्चित करना पीसीबी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद एक पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाला है। इसलिए अब यह देखना है कि क्या कोरोना महामारी के बीच सीरीज सुनिश्चित होता है या नहीं।

T20-2022 General News Cricket News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE