Advertisment

मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी बैंगलोर की नजर

इंडियन टी-20 लीग में बैंगलोर उन टीमों में से एक है, जिसकी काफी संख्या में फैन फॉलोइंग है। टीम के लिए बडे़-बड़े नाम वाले प्लेयर खेलते रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
RCB

Image Credit BCCI/IPL

इंडियन टी-20 लीग में बैंगलोर उन टीमों में से एक है, जिसकी काफी संख्या में फैन फॉलोइंग है। टीम के लिए बडे़-बड़े नाम वाले प्लेयर खेलते रहे हैं। हालांकि टीम अभी तक कभी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। लेकिन इस बार टीम ट्रॉफी उठाना चाहेगी। ऐसा करने के लिए बैंगलोर को एक मजबूत टीम बनानी होगी। आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें बैंगलोर खरीद सकता है।

Advertisment

1. श्रेयस अय्यर-

श्रेयस अय्यर एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी ऑक्शन से पहले भारी डिमांड हैं। ऑक्शन में कई टीमों की नजर उन पर होगी। वह मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करते हैं और कप्तानी की भी अच्छी संभावना है। बैंगलोर को उनसे काफी फायदा हो सकता है, खासकर अगर विराट सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हैं। बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट की जगह अय्यर ले सकते हैं। उन्हें विराट कोहली का मार्गदर्शन भी मिलता रहेगा।

2. देवदत्त पडिक्कल-

Advertisment

इडियन टी-20 लीग में युवा खिलाड़ियों की भारी मांग है और खासकर भारतीय की। देवदत्त पडिक्कल उनमें से एक नाम है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले दो सीजन में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह दोनों सीजन में उनके टॉप रन स्कोरर रहे हैं। इसलिए बैंगलोर उन्हें वापस खरीदना चाहेगा। पडिक्कल शीर्ष पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और अगर विराट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, तो उन्हें अपने साथ किसी अन्य खिलाड़ी की तलाश करनी होगी।

3. जेसन होल्डर-

जेसन होल्डर एक और कप्तानी विकल्प है, जिसे बैंगलोर देख सकता है। वह खेल के प्रति नया दृष्टिकोण प्रदान कर सकते हैं। वह विराट कोहली की भूमिका को अच्छी तरह निभा सकते हैं। इसके अलावा होल्डर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। कई लोग उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर नहीं मान सकते हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से दोनों विभागों में अच्छा करते हैं।

Advertisment

4. जोश हेजलवुड-

बैंगलोर की टीम में मोहम्मद सिराज मुख्य गेंदबाज हैं। वह आक्रामक गेंदबाजी शैली लाते हैं, जबकि जोश हेजलवुड एक शांत खिलाड़ी हैं। इन दोनों की जोड़ी बेहद अनोखी हो सकती है और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर सकती है। हेजलवुड के नाम 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32 विकेट हैं। उनका इकोनॉमी दर 7.79 रन प्रति ओवर है, जो टी-20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा है।

5. राहुल चाहर-

राहुल चाहर एक अच्छे खिलाड़ी हैं और वह पिछले कुछ सीज़न मुंबई के लिए खेले, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। उनका पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। बैंगलोर ने एक भी स्पिनर को रिटेन नहीं किया और चाहर उनके विकल्प हो सकते हैं।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore