/sky247-hindi/media/post_banners/TvZlW9yY7s5DEsVRceQy.jpg)
Eoin Morgan ( Image Credit: IPL/BCCI)
इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होना सुनिश्चित हो गया है। इस बीच सभी फ्रेंचाइजी संतुलित टीम तैयार करने की ओर देख रही होंगी। इस मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन सिर्फ 217 खिलाड़ियों की (अधिकतम 70 विदेशी खिलाड़ियों सहित) नीलामी होगी। ऐसे में संभावना है कि कुछ खिलाड़ियों की बोली लगे ही नहीं। आइए उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जो मेगा ऑक्शन में बिना बिके रह सकते हैं।
इयोन मॉर्गन-
इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान, इयोन मोर्गन कुछ सीजन में बाहर रहने के बाद 2020 में कोलकाता के कैंप में लौटे। कोलकाता को और सफल बनाने के लिए उन्हें 2020 सीजन के बीच में ही कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।मोर्गन ने दो सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह पिछले सीजन में फाइनल में पहुंचने में सफल रहे, लेकिन कुल मिलाकर बहुत सफल नहीं रहे हैं। इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए इयोन मोर्गन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है।
केदार जाधव-
केदार जाधव एक समय भारतीय ह्वाइट गेंद वाली टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे, लेकिन इंडियन टी-20 लीग के दो सीजन उनके लिए बेहद बुरे रहे हैं। पहला चेन्नई के साथ और फिर हैदराबाद के साथ। 2020 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण उनकी आलोचना हुई थी। हालांकि हैदराबाद के साथ आने के बाद बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनका निराशाजनक प्रदर्शन 2021 सीजन में भी जारी रहा। केदार जाधव का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है।
कुलदीप यादव-
यह चाइनामैन कभी फ्रेंचाइजी कप्तानों के लिए पसंदीदा गेंदबाज थे, लेकिन वह अब सिर्फ बेंच पर दिखाई देते हैं। पिछले सीजन कोलकाता टीम का हिस्सा रहे, कुलदीप यादव ने सीजन में एक भी मैच नहीं खेला। कुलदीप ने पिछले तीन वर्षों में कुल 14 मैच खेले हैं। इस समय भारतीय टीम में भी वह अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसी संभावना है कि वह इस मेगा ऑक्शन में बिना बिके रह सकते हैं। कुलदीप यादव का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है।
रिले मेरेडिथ-
रिले मेरेडिथ को पिछले सीजन से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि उन्होंने एक साल पहले बीबीएल में चमत्कार किया था। इसी कारण पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए खरीदा था, लेकिन योजनाएं विफल रही। पिछले साल डेब्यू करने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई से काफी उम्मीदें थी। इसके बजाय उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए और लगभग 10 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। रिले मेरेडिथ का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है।
इशांत शर्मा-
भारत के प्रमुख टेस्ट गेंदबाजों में से एक इशांत शर्मा सबसे छोटे प्रारूप में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। वह कुछ समय के लिए दिल्ली का हिस्सा थे, लेकिन प्रभावित करने में सफल नहीं हुए। इशांत शर्मा ने पिछले दो वर्षों में केवल चार मैच खेले हैं और उन्हें केवल एक विकेट मिला है। उनकी इकोनॉमी भी अच्छी नहीं रही है। उन्होंने पिछले दो सीजन में हर ओवर में लगभग 8.5 रन दिए हैं। इशांत शर्मा का बेस प्राइज 1.5 करोड़ है।