Indian T20 League: ये हैं लीग में 5 या अधिक टीमों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी

कुछ खिलाड़ी कई सीजन तक एक फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग सीजन में विभिन्न टीमों की ओर से खेलें।

author-image
Justin Joseph
New Update
Robin Uthappa (Image source: Twitter)

Robin Uthappa (Image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीगों में से एक है। हर साल नई-नई प्रतिभा को इस टूर्नामेंट में देखने को मिलता है। कुछ खिलाड़ी कई सीजन तक एक फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे, लेकिन कुछ खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग सीजन में विभिन्न टीमों की ओर से खेलें। आइए ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो इंडियन टी20 लीग के अलग-अलग सीजन में पांच से ज्यादा फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।

Advertisment

1. एरोन फिंच-

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच ने इंडियन टी-20 लीग में 87 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127.70 के स्ट्राइक रेट व 25.70 की औसत से 2005 रन बनाए। उन्होंने ये सभी मैच एक फ्रेंचाइजी के लिए नहीं, बल्कि 8 अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेले हैं। फिंच पहले 2010 में राजस्थान टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वे दिल्ली, पुणे, हैदराबाद, मुंबई, पंजाब, गुजरात और बैंगलोर की ओर से खेले।

2. पार्थिव पटेल-

पार्थिव पटेल ने इंडियन टी-20 लीग की विभिन्न टीमों के लिए कुल 139 मैच खेले हैं। इन 139 मैचों में उन्होंने 22.60 की औसत व 120.78 के स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए हैं। पार्थिव पटेल चेन्नई, कोच्चि, हैदराबाद, मुंबई और बैंगलोर के दलों का हिस्सा रहे हैं। वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी (मुंबई और चेन्नई) के ट्रॉफी जीतने वाले दल का हिस्सा रहे हैं।

3. इरफान पठान-

इरफान पठान 2007 इंटरनेशनल टी-20 कप में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज थे, जिसे भारत ने जीता था। उसके बाद उन्हें 2008 के इंडियन टी 20 लीग सीज़न में पंजाब ने खरीदा। बाद में उन्होंने दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे और गुजरात का प्रतिनिधित्व किया। पठान ने 103 इंडियन टी-20 लीग मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1139 रन बनाए और 80 विकेट लिए।

Advertisment

4. दिनेश कार्तिक-

इस भारतीय विकेटकीपर के नाम कुछ यादगार टी-20 पारियां हैं। बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल में उनकी पारी आज भी भारतीय प्रशंसकों को याद होगी। कार्तिक ने काफी कुछ इंडियन टी-20 लीग टीमों के लिए शानदार काम किया है। दिनेश कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए की और फिर पंजाब, मुंबई, बैंगलोर, गुजरात और कोलकाता का प्रतिनिधित्व किया। 2022 सीजन के लिए वह बैंगलोर के लिए वापसी कर रहे हैं।

5. रॉबिन उथप्पा-

कोलकाता टीम के लिए रॉबिन उथप्पा का प्रदर्शन यादगार रहा। वह 2012 और 2014 में कोलकाता के खिताब जीतने वाले दल का हिस्सा थे। हालांकि, अनुभवी ने कुछ अन्य फ्रेंचाइजी के लिए भी खेला है। उन्होंने अपने इंडियन टी20 लीग करियर की शुरुआत मुंबई से की थी। बाद में वह बैंगलोर, पुणे, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई की ओर से खेले। उथप्पा ने अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेले गए 193 इंडियन टी20 लीग मैच खेले और 130.2 के स्ट्राइक रेट व 27.9 की औसत से 4722 रन बनाए। उन्होंने कोलकाता के साथ-साथ चेन्नई के लिए भी नॉकआउट मैचों में कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News