पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज कोलंबो में खेला जाएगा। पिछले 19 दिनों में खेले गए 12 रोमांचक मुकाबलों के बाद एशिया कप फाइनल की मेजबानी 17 सितंबर रविवार को कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम करने वाला है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया फाइनल से पहले टीम इंडिया को आखिरी सुपर फोर मैच में 15 सितंबर को कोलंबो में ही बांग्लादेश के खिलाफ 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। मगर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले सुपर फोर मुकाबले में भारत और श्रीलंका के कई खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया है। जिसके चलते फैंस की नजरे आज खेले जाने वाले फाइनल में रहने वाली है।
इस आर्टिकल में हम उन पांच खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनके प्रदर्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरे रहने वाली हैं।
5. दुनिथ वेल्लालेगे
भारत के खिलाफ गए पिछले सुपर फोर मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर को अपनी घातक गेंदबाजी से घूटनों पर लाने वाले श्रीलंकाई स्टार स्पिनर वेल्लालेगे पर सभी की नजरे रहने वाली हैं। पिछले मुकाबले में वेल्लालेगे ने 5 विकेट चटकाकर अपना पहला पाइव विकेट हॉल हासिल किया था। देखना होगा कि फाइनल के हाई प्रेशर मुकाबले में वेल्लालेगे अपना शानदार प्रदर्शन दोहरापाने में सफल होंगे या नहीं।
4. जसप्रीत बुमराह
करीब एक साल बाद पीठ की चोट से वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने आते ही शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह नई गेंद से विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे। जिसके चलते आज भारतीय फैंस की नजरे बुमराह के शुरुआती ओवरों पर रहने वाली है।
3. कुसल मेंडिस
श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। हालांकि भारत के खिलाफ पिछले सुपर फोर मुकाबले में मेंडिस का बल्ला शान्त रहा था। देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में मेंडिस का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
2. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान और श्रीलंका खिलाफ लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दी थी। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय फैंस की नजरे कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर रहने वाली है।
1. विराट कोहली
पिछले दो सालों में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपने करियर का 47वां वनडे शतक जड़ा। इसके साथ ही सबसे कम पारियों में 13000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में विराट कोहली नहीं चल सके और सिर्फ तीन रन पर आउट हो गए। अब फाइनल मुकाबले में फैंस की निगाहें विराट के प्रदर्शन पर रहने वाली है।