Advertisment

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिलना चाहिए मौका

टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हम इस आर्टिकल में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें टीम इंडिया में होना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

टीम इंडिया 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी। हालांकि, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं गवाई है। ऐसे में इस बार टीम से काफी उम्मीदें हैं। टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हम इस आर्टिकल में ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें टीम इंडिया में होना चाहिए।

Advertisment

1. दीपक हुड्डा

इंडियन टी-20 लीग 2022 में लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें लगातार भारतीय टीम में मौके दिए जा रहे हैं। और वे इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमश: तीन मैचों में उन्होंने नाबाद 47, 104 और 33 रनों की पारी खेली है। हुड्डा की काबिलियत और उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें आगामी टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

2. अर्शदीप सिंह

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग में पंजाब की ओर से खेलने वाले इस तेंज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में अपना डेब्यू किया। कुछ सालों में भारत में कई तेज गेंदबाज उभरे हैं, लेकिन अर्शदीप सिंह टीम में एक नया डायमेंशन लाते हैं, क्योंकि भारत के पास पिछले कुछ समय से क्वालिटी वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नहीं हैं।

3. रविचंद्रन अश्विन

अनुभवी ऑफ स्पिनर अब भारतीय टीम में सबसे छोटे प्रारूप में नियमित नहीं हैं। वह 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे, लेकिन 2022 संस्करण के लिए उनका टीम में शामिल होना संदेह के घेरे में है। अश्विन ने सात से कम की इकोनॉमी के साथ भारत के लिए टी-20 में 61 विकेट लिए हैं। कई मौकों पर उन्होंने भारत को अकेले जीत दिलाई है। और भारत को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कठिन परिस्थितियों से उबरने के लिए अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत हो सकती है।

Advertisment

4. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के टेस्ट गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हैं। हालांकि, वह पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है। टीम से उनका बाहर आश्चर्य की बात है। वह भले ही पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में प्रभावी नहीं रहे, लेकिन इंडियन टी-20 लीग 2022 में गुजरात के लिए अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर वह महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

5. कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 21 विकेट चटकाए। पिछले कुछ समय से उन्हें मौके नहीं मिल रहे थे, लेकिन दिल्ली ने उन्हें मौका दिया और उन्होंने इसे दोनों हाथ से लपका। इसके अलावा लेग स्पिनर ने 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 41 विकेट चटकाए हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी मेन इन ब्लू के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Cricket News India General News T20-2022 Mohammed Shami Ravichandran Ashwin Deepak Hooda Kuldeep Yadav