इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए बैंगलोर में आयोजित दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन के जरिए मोटी कमाई की, तो वहीं कुछ दिग्गज क्रिकेटर बिना बिके ही रहे गए। आइए एक नजर ऐसे पांच खिलाड़ियों पर डालते हैं, जिन पर इस मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया या यूं कहे उन पर पैसों की बारिश हुई।
1. ईशान किशन(15.25 करोड़)
सभी फ्रेंचाइजी के बीच एक कड़ी टक्कर के बाद आखिरकार मुंबई की टीम ईशान किशन को वापस खरीदने में कामयाब रही। मुंबई ने ईशान किशन को एक मोटी रकम 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। किशन ने अब तक 56 मैचों में 28.47 की औसत से 1452 रन बनाए हैं। वह टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाते हैं। इसलिए सभी टीमों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई, लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार ली।
2. दीपक चाहर (14 करोड़)
ईशान किशन की तरह दीपक चाहर भी दोबारा अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के पास चल गए। चेन्नई 14 करोड़ रुपये की भारी राशि खर्च कर चाहर को खरीदने में सफल रही। यह पहली बार है कि चेन्नई ने नीलामी में किसी खिलाड़ी पर 10 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए हो। ऑलराउंडर चाहर ने इंडियन टी-20 लीग में 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में भी सुधार किया और इसकी झलक भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दौरान देखने को मिली।
3. श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़)
मेगा ऑक्शन से पहले ही यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर की अधिक कीमत पर बोली लगेगी और उन पर कई टीमों की नजर थी। ऑक्शन में यह देखने को भी मिला, लेकिन अंत में कोलकाता की टीम उन्हें खरीदने में कामयाब रही। कोलकाता ने उनके लिए 12.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई। संभावना है कि वह कोलकाता का नेतृत्व करेंगे।
4. लियम लिविंगस्टोन (12.25 करोड़)
मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन लियम लिविंगस्टोन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कड़ी टक्कर के बाद पंजाब की टीम ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इस प्रकार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन इस नीलामी के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये। लिविंगस्टोन न केवल बड़े-बड़े शॉट खेल सकते हैं, बल्कि गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
5. हर्षल पटेल (10.75 करोड़)
इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन में पांचवे सबसे महंगे खिलाड़ी हर्षल पटेल रहे। बैंगलोर ने उन्हें 10.75 करोड़ की मोटी राशि में वापस खरीद लिया। हर्षल पटेल डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इस प्रकार बैंगलोर को एक शानदार डेथ ओवरों का गेंदबाज मिल गया है।