इन 5 वजहों से इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब जीत सकता है लखनऊ

यहां हम पांच कारणों पर एक नजर डालेंगे, जो लखनऊ को उसका पहला इंडियन टी 20 लीग खिताब जीताने में मदद कर सकता है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Lucknow (image source: Twitter)

Lucknow (image source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन में टूर्नामेंट 10 टीमों का होगा। लखनऊ और गुजरात दो नई टीमें हैं, जो पहली बार इस लीग में शामिल हो रही है। लखनऊ की टीम केएल राहुल के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में दमदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। टीम अपने पहले सीजन में खिताब जीतने और टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगी।

Advertisment

यहां हम पांच कारणों पर एक नजर डालेंगे, जो लखनऊ को उसका पहला इंडियन टी 20 लीग खिताब जीतने में मदद कर सकता है।

1. पॉवरफुल शीर्ष क्रम

टी-20 क्रिकेट में शीर्ष क्रम के पॉवरफुल प्रदर्शन से टीम बहुत जल्द फायदे की स्थिति में आ जाती है। अगर शीर्ष क्रम फ्लाप रहता है तो टीम मुश्किल में पड़ जाती है। इस सीजन में लखनऊ के पास एक मजबूत शीर्ष क्रम है। उसके पास केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी शीर्ष क्रम में हैं। फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों से मैच में मजूबत और पॉवरफुल शुरुआत की उम्मीद कर रही होगी।

2. विश्व स्तरीय ऑलराउंडर्स

टी-20 क्रिकेट में अधिकतर टीमें अपने दल में ऑलराउंडर्स को शामिल करना चाहती हैं। इससे टीम में संतुलत आता है और मैच की स्थितियों के अनुसार अपने गेम प्लान को बदलने का मौका मिलता है। लखनऊ ने आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर शामिल किए हैं। मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी लखनऊ की टीम में काफी गहराई देंगे।

Advertisment

3. गुणवत्ता वाले स्पिनर-

भारत में टी-20 क्रिकेट में स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं। अगर स्पिन गेंदबाज कम रन देने के साथ विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो इससे टीम को फायदा होता है। लखनऊ ने इंडियन टी20 लीग 2022 सीजन के लिए कुछ अच्छे स्पिनरों को शामिल किया है। उनके पास रवि बिश्नोई, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम जैसे स्पिन गेंदबाज हैं। इन स्पिनरों के पास टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है। ये बीच के ओवरों में रन रोकने के साथ कीमती विकेट ले सकते हैं। इसलिए लखनऊ के लिए ये फैक्टर सफल साबित हो सकता है।

4. खिलाड़ियों के साथ कप्तान का फैमिलियर होना

केएल राहुल ने इंडियन टी-20 लीग के पिछले संस्करण में पंजाब टीम की कप्तानी की थी और अब वह इस साल लखनऊ की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने भी इस सीजन मेगा ऑक्शन में पंजाब के कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया। राहुल के कैप्टेंसी में रवि बिश्नोई, मनन वोहरा और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी पंजाब के लिए खेल चुके हैं। इसलिए ये खिलाड़ी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ होंगे कि कप्तान उनसे क्या चाहता है।

5. वर्ल्ड क्लास बैकरूम स्टाफ

लखनऊ ने एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ने एक दशक से अधिक समय तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक कोच की भूमिका निभाई। वह लखनऊ टीम के ड्रेसिंग रूम में अपना सारा अनुभव साझा करेंगे। एंडी फ्लावर के अलावा लखनऊ ने गौतम गंभीर को भी टीम का मेंटर नियुक्त किया है। गंभीर कप्तान के तौर पर दो बार इंडियन टी-20 लीग की ट्रॉफी जीत चुके हैं। इसलिए वह टीम के लिए रणनीति बनाने वाले परफेक्ट व्यक्ति होंगे।

Advertisment
T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Lucknow KL Rahul