Advertisment

इन 5 वजहों से इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब जीत सकता है राजस्थान

मेगा नीलामी के दौरान राजस्थान ने कुछ कमाल के खिलाड़ियों को खरीदा, इसिलए फैंस को उम्मीद होगी कि उनकी पसंदीदा टीम दूसरी बार चैंपियन बने।

author-image
Justin Joseph
New Update
इन 5 वजहों से इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब जीत सकता है राजस्थान

इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन शेष है और राजस्थान की टीम अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए कमर कस चुकी है। पिछला संस्करण राजस्थान के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा था। पहला सीजन जीतने के बाद से राजस्थान के लिए यह लीग उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि इस सीजन उनके पास एक अच्छी टीम है।

Advertisment

मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी ने कुछ कमाल के खिलाड़ियों को खरीदा। इसिलए राजस्थान के फैंस को उम्मीद होगी कि उनकी पसंदीदा टीम दूसरी बार चैंपियन बने। आज हम ऐसे पांच वजहों की बात करेंगे, जो इस सीजन राजस्थान को चैंपियन बना सकते हैं।

1. विश्व स्तरीय स्पिनर

पिछले कुछ सालों के अपेक्षा 2022 संस्करण के लिए राजस्थान के पास यकीनन सर्वश्रेष्ठ स्पिन आक्रमण है। उनकी टीम में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों हैं। ये दोनों भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रहे हैं। इसलिए इनका साथ खेलना विपक्षी टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। अश्विन के पास शुरुआत और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की क्षमता है। वहीं चहल भी किसी भी समय गेंदबाजी करने की कला रखते हैं। इसलिए राजस्थान के लिए इन दोनों गेंदबाजों के 8 ओवर विकेटों के साथ-साथ किफायती ओवरों की गारंटी देते हैं।

Advertisment

2. विस्फोटक बल्लेबाजी

टी-20 क्रिकेट में सफलता की कुंजी विस्फोटक बल्लेबाजी है और इस सीजन राजस्थान ने इस चीज पर खास ध्यान दिया है। उनके पास बहुत सारे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। शीर्ष क्रम में उनके पास जॉस बटलर हैं। फिर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी आमतौर पर पहली गेंद से ही हिट करना पसंद करते हैं। इसके अलावा उनके पास शिमरोन हेटमायर जैसा बल्लेबाज हैं, जो बड़े शॉट खेलता है। दिन होने पर ये सभी बल्लेबाज किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं।

3. विश्वसनीय एंकर

Advertisment

एक टीम के पास चाहे जितने भी विस्फोटक बल्लेबाज हो एंकर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बल्लेबाजी के पतन के दौरान एंकर की जिम्मेदारी होती है कि टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचे। जहां तक ​​राजस्थान की बात है तो उनके पास दो शानदार एंकर बल्लेबाज हैं। एक देवदत्त पडिक्कल और दूसरे रासी वैन डर डुसेन हैं। देवदत्त स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर रासी दक्षिण अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे हैं।

4. टॉप क्लास के तेज गेंदबाज

इंडियन टी-20 लीग के पिछले कुछ संस्करणों में ट्रेंट बोल्ट बेहद खतरनाक साबित हुए हैं। इस सीजन भी कीवी पेसर के पावरप्ले में कहर बरपाने ​​की उम्मीद है। राजस्थान में प्रसिद्ध कृष्ण भी हैं, जो पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। नवदीप सैनी के पास तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता है। जिमी नीशम जैसा खिलाड़ी भी राजस्थान के आक्रमण को धारदार बना सकता है।

5. शानदार बैकअप

एक टीम के लिए हमेशा बैकअप विकल्प रखना बेहतर होता है। संजू सैमसन की नेतृत्व वाली टीम के लिए भी अगर चीजें बिगड़ती है तो उनके पास बेंच पर कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं। उनमें डेरैल मिचल और नाथन कुल्टर नाइल हैं। ट्रेंट बोल्ट के चोटिल होने पर वे ऑबिद मैककॉय का भी रुख कर सकते हैं। जब भारतीय खिलाड़ियों की बात आती है तो करुण नायर और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों के बेंच में होने की उम्मीद है। इस प्रकार यदि कोई खिलाड़ी अपना फॉर्म खो देता है, या चोटिल हो जाता है, तो राजस्थान प्रबंधन को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan