/sky247-hindi/media/post_banners/njCP7kjo5fNimCg7ZSDS.jpg)
Tabraiz Shamsi (Source: Twitter)
क्रिकेट के खेल में स्पिन गेंदबाजों ने हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और टी-20 क्रिकेट में तो उनका महत्व और भी बढ़ जाता है। इंडियन टी-20 लीग भी आमतौर पर भारत में होता है और स्पिन गेंदबाज अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में आगामी मेगा ऑक्शन में हर टीम को अच्छे स्पिनरों की तलाश होगी। आइए हम ऐसे पांच स्पिनरों पर नजर डालते हैं, जिनकी मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है।
1. रविचंद्रन अश्विन-
रविचंद्रन अश्विन इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। वह बहुत काफी किफायती भी रहे हैं। इसके अलावा टीम में उनके होने से अन्य स्पिन गेंदबाजों को भी उनके अनुभव का फायदा मिलता है। रविचंद्रन अश्विन न सिर्फ बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं, बल्कि पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। आगामी संस्करण के लिए कई फ्रेंचाइजी टीमों को कप्तान की भी तलाश है, तो महत्वपूर्ण बात यह है कि वह संभावित कप्तानी के विकल्प भी हो सकते हैं।
2. युजवेंद्र चहल-
युजवेंद्र चहल बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए अपने कार्यकाल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। बीच के ओवरों में विकेट लेने और महत्वपूर्ण साझेदारियों को तोड़ने की उनकी काबिलियत टीम के लिए काफी अहम साबित हुई है। पिछले कुछ सीजन में उन्होंने लगातार विकेट लिए हैं। इसलिए इस मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी उन पर काफी रुपये खर्च कर सकते हैं।
3. वानिंदु हसरंगा-
वानिंदु हसरंगा ने पिछले कुछ समय में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार गेंदबाजी की है। वह अपनी खतरनाक गुगली पर किसी भी बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं और बल्लेबाजी में भी काफी उपयोगी साबित हुए हैं। लंका प्रीमियर लीग में हसरंगा ने गेंद व बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए, निश्चित रूप से कई टीमों की लिस्ट में उनका नाम हो सकता है। वास्तव में, वह इस समय दुनिया में नंबर एक रैंकिंग वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं।
4. तबरेज शम्सी-
तबरेज शम्सी इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि वह किसी मैच में बिना विकेट लिए वापस लौटते हो। इसके अलावा, उनके पास अकेले दम पर मैच जीताने की क्षमता है। इस चाइनामैन गेंदबाज ने काफी किफायती इकोनॉमी के साथ 47 मैचों में 57 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं।
5. राहुल चाहर-
राहुल चाहर इस समय भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। 2019-2021 चरण के दौरान मुंबई फ्रेंचाइजी काफी सफल रही थी, जिसके प्रमुख कारणों में से कर राहुल चाहर भी थे। इसके अलावा चाहर के युवा होने के कारण टीमें उनके जैसे किसी खिलाड़ी में निवेश करना चाहेंगी। चाहर ने 41 मैचों में 25.98 की औसत से 43 विकेट लिए हैं।