पाकिस्तान सुपर लीग 2023 अपने अंतिम चरण में है। 16 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। सभी की निगाहें बाबर आजम एंड कंपनी पर थी। आखिरकार बाबर की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी ने जीत दर्ज की। अब उसका सामना दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स के साथ होगा।
बहरहाल, इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच हुए मुकाबले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शादाब खान पहले ही बाबर आजम के आउट होने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। स्टंप माइक में उन्हें 'बाबर आउट है इस ओवर में' कहते हुए सुना गया।
इसके बाद उसी ओवर में शादाब की गेंद पर बाबर आजम आउट हो जाते हैं। यह सब देखकर फैन्स क्रेजी हो गए और उन्होंने लीग में फिक्सिंग के आरोप लगाए।
यह घटना पेशावर जाल्मी की पारी के 13वें ओवर के दौरान हुई, जब बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे और शादाब खान गेंदबाजी करने आए थे। ओवर शुरू करने से पहले शादाब खान ने भविष्यवाणी की और उसी ओवर की छठी गेंद पर बाबर LBW आउट करार दिए गए।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Spot fixing
— Raj (@bigbullmarkets) March 17, 2023
@atulyakanti ab mic me bol k match fix kar rahe hain ye log.. kya din aa Gaya hai
— Aniket Mishra 🇮🇳 (@aniket_rm) March 17, 2023
Bengali baba kala jadu
— sursa / (@surusum) March 17, 2023
Fixing? And he will announce the plans right in the stumo mikes?
— En-Raged (@AbrarHu49317179) March 17, 2023
Fixing at its peak
— थारा बाप 💤 (@mlucky007) March 17, 2023
He is telling this on stump mic so that bookies gets to know
Sending a message to bookies?
— TikTalk (@TikTalk15) March 17, 2023
Whole tournament is fixed lol
— Harman 🇮🇳 (@Harman35673056) March 17, 2023
Psl mai fixing ho rahi par paise kon de raha iske
— जतिन (@chadjatin) March 17, 2023
Paxtan 😄😩 pic.twitter.com/6JSV5vFyL7
— 👑🔱~꧁J̳D̳⚕️जी꧂~🦋•🇮🇳 (@PawanKu46242209) March 17, 2023
मैच की बात करें तो इस्लामाबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर जाल्मी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। बाबर आजम ने 39 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। इस्लामाबाद के लिए शादाब खान ने चार ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए।
इसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी। वह निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी और 12 रन से मुकाबला हार गई। शोहेब मकसूद ने 48 गेंदों में सबसे अधिक 60 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे। जाल्मी की ओर से आमेर जमाल ने दो विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।