"फिक्सिंग कमाल की हुई आज" मुंबई इंडियंस की सीजन में पहली जीत पर फैंस ने किया ट्रोल

मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर 2 रन दौड़कर लक्ष्य को हासिल किया और मैच को ड्रा नहीं होने दिया। मुंबई ने इस मुकाबले को 6 विकेट से

author-image
Manoj Kumar
New Update
मुंबई दिल्ली

आईपीएल का 16 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑल आउट होने तक 172 रन बना दिए थे जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर 2 रन दौड़कर लक्ष्य को हासिल किया और मैच को ड्रा नहीं होने दिया। मुंबई ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता और सीजन की पहली जीत हासिल की।

मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान देखने को मिला बड़ा ड्रामा

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। रोहित शर्मा और इशान ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 71 रन बनाए। हालांकि, इशान किशन जब 31 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब रोहित शर्मा के साथ तालमेल न बन पाने की वजह से वह रन आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड की रफ्तार को रुकने नहीं दिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट को लेकर 68 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद तिलक वर्मा मुकेश कुमार का शिकार हुए और 29 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। मुकेश कुमार ने इसके बाद अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया और वह डकआउट हो गए।

रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से पूरा किया अर्धशतक

2 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आखिरकार कप्तान रोहित शर्मा ने वापसी की और अर्धशतक जड़ते हुए 45 गेंदों में 65 रन बनाए।  रोहित ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए। हालांकि, रोहित शर्मा मुस्तफिजूर की गेंद नहीं पढ़ पाए और विकेटकीपर को एक कैच दे बैठे। इसके बाद टीम थोड़ी सी  लड़खड़ा गई लेकिन टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने मिलकर मुंबई को लक्ष्य का पहुंचाया और आखिरी गेंद पर 6 विकेट से जीत दिलाई।

दिल्ली को मिली एक और हार

DC के बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर फैंस को निराश किया। दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने की। पिछले 3 मैचों की तरह शॉ इस मुकाबले में भी फेल हुए और उन्होंने बस 15 रनों का योगदान टीम को दिया। इसके बाद टीम के लिए मनीष पांडे क्रीज पर पहुंचे।

Advertisment

उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 43 रनों के साझेदारी की और 18 गेंदों में 4 चौके लगाकर 26 रन पर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने एक के बाद एक करके 3 विकेट खोए। यश धूल, रोवमेन पॉवेल और ललित यादव ने मिलकर बस 8 रन बनाए।

अक्षर पटेल की पारी गई बर्बाद

टीम को यहां कप्तान डेविड वॉर्नर का साथ देने के लिए एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो उन्हें या तो रन बनाने दे या दूसरे तरफ से खुद ही मुंबई के गेंदबाजों पर आक्रमण करें। यह काम अक्षर पटेल ने बखूबी निभाया। उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर 67 रनों की पारी खेली और 25 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए ।

अक्षर पटेल ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके जड़े और 216 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर दिल्ली फैंस को  खुश कर दिया।। वहीं, कप्तान डेविड वॉर्नर भी 47 गेंदों में बिना किसी छक्के के 51 रन बना पाए। दिल्ली अक्षर के आउट होते ही पूरी टीम 172 रन पर 19.4 ओवर में ही ढेर हो गई। दिल्ली ने मुंबई के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है। मुंबई की तरह से जेसन बेहरनडॉफ और पीयूष चावल ने 3-3 विकेट झटके हैं।

आइए देखें मुंबई इंडियंस की जीत पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai