भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन भारतीय टीम का दबदबा रहा। पहले गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 177 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई।
हालांकि, केएल राहुल दिन का खेल समाप्त होने से कुछ ओवर पहले 20 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कप्तान रोहित अर्धशतक लगाने के बाद क्रीज पर डटे रहे।
वहीं खेल के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने स्पिन को मदद कर रही पिच पर संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभाई। अश्विन के आउट होने के बाद भारत ने चेतेश्वर पुजारा (7), विराट कोहली (12) और सूर्यकुमार यादव (8) के विकेट जल्दी गंवाए।
हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा एक छोर से टिके रहे। उन्होंने 63वें ओवर में टॉड मर्फी की गेंद पर ऑफ साइड पर चौका लगाते हुए अपना 9वां टेस्ट शतक बनाया। शतक लगाने के बाद रोहित ने मुस्कुराते हुए जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर फैन्स ने उनके शतक को सेलिब्रेट किया और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स:
Rohit Sharma showing his class in tough situation for India.pic.twitter.com/L9hE4wYHSd
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 10, 2023
Ravindra Jadeja hugged Rohit Sharma after Rohit reached his century.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2023
A knock to remember by The Hitman! pic.twitter.com/DwLI1P45QW
When All Other Batsmen Fails, He Stands Firm Like A LION 🦁, A Quality That Sets Him Apart.@ImRo45 pic.twitter.com/38Ui6fswhY
— Shailendra Mishra (@imShail_3) February 10, 2023
That Sachin's celebration ❤️
— Nith_In (@NithIn75077307) February 10, 2023
Flower nahi, fire hai mai
— Cricketbugs (@Cricketbugs0) February 10, 2023
Captain leading the team
— Rahul Shaw (@RahulSh57729990) February 10, 2023
Goat For A Reason 🔥🐐
— 𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙈𝙞𝙡𝙡𝙚𝙧 (@Marcmarques_) February 10, 2023
Well deserved 💯
— Atif Awan (@atifaven) February 10, 2023
मुकाबले की बात करें तो पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों के फिरकी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नाचते नजर आए। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर कुल 8 विकेट हासिल किए, जिसमें जडेजा के नाम 5 विकेट रहे, जबकि अश्विन ने 3 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 37, हैंड्सकॉम्ब 31 और एलेक्स कैरी ने 36 रनों का योगदान दिया।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतकीय पारी की मदद से खबर लिखे जाने तक 70 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 20 रनों की बढ़त ले चुकी है।