in

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली पर कसा तंज, कहा- नामीबिया के खिलाफ शानदार जीत की भविष्यवाणी करता हूं

भारत टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

Nick Compton ( Image Credit: Twitter)
Nick Compton ( Image Credit: Twitter)

यूएई में खेले जा रहे इंटरनेशनल टी-20 कप में टीम इंडिया के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मुकाबले में उसे पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद 12 मैचों के जीत का सिलसिला समाप्त हो गया। इसके बाद भारत रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार गया। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट विशेषज्ञ भारत को ट्रॉफी जीतने का दावेदार बता रहे थे। वहीं टूर्नामेंट में अब भारत की स्थिति बदल गयी है, जिसके बाद उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने विराट कोहली पर तंज कसा है।

निक कॉम्पटन ने कोहली पर कसा तंज

टूर्नामेंट में लगातार दो हार मिलने से भारतीय प्रशंसक भी काफी निराश है। वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है, जबकि कुछ अन्य ने टीम पर व्यंग्य किया। इस मामले में सबसे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन कूदे, जिन्होंने ट्वीट कर भारत की धीमी बल्लेबाजी का आलोचना की।

वहीं अब इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने भी विराट कोहली पर व्यंग्य करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया सोमवार 8 नवंबर को नामीबिया को हरा देगी और इस टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी। टी-20 कप्तान के रूप में यह कोहली का आखिरी मैच होगा, क्योंकि वह इस इवेंट के बाद पद छोड़ देंगे।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, टी-20 कप्तानी के रूप में कोहली के आखिरी मैच में 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ एक शानदार जीत की भविष्यवाणी करता हूं।

 

उनका इशारा शायद इस ओर था कि भारत टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को हराने में सफल नहीं रहा है। भारत को अपने ग्रुप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से करारी हार मिली है। कॉम्पटन का यह ट्वीट भारतीय प्रशंसकों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज पर पलटवार किया।

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग को टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं !

Krishnamachari Srikkanth. (Photo by Sanjeev Verma/ Hindustan Times via Getty Images)

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया का किया समर्थन, बोले- बीसीसीआई शेड्यूलिंग और खिलाड़ियों का ख्याल रखे