20-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत को बड़े झटके लग रहे हैं। टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल दीपक चाहर आगामी इवेंट से पहले पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर कर दिए गए हैं। उन्हें इस वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।
बता दें की दीपक चाहर को यह चोट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी-20 श्रृंखला के दौरान लगी थी। अब चाहर रिहैब के लिए बेंगलुरू में एनसीए में रहेंगे, और उनकी जगह ठाकुर टीम में शामिल किए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे यह 3 खिलाड़ी
आगामी 20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर गुरुवार, 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। भारत ने इन तीन तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में इसलिए बुलाया है क्योंकि इन तीनों में से एक खिलाड़ी को टीम के मुख्य रोस्टर में शामिल किया जा सके। दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। और उनकी जगह भरने के लिए इन तीनों गेंदबाज में से एक को चुना जाएगा।
बता दें की, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी टीम में स्टैंडबाय के रूप में चुना गया था लेकिन वह भारत में ही रहेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है की शमी बुमराह की जगह लेंगे और 15 सदस्यीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार भी हैं। लेकिन हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सिराज के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम उनपर भी दांव खेल सकती है।
भारतीय टीम के लिए मुश्किल का समय
भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बमुराह के चोटिल होकर मेगा टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा हो जाएगी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बोर्ड द्वारा नामों की घोषणा करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर तक ही है। अब ऐसे में देखना है की भारत किसे टीम में शामिल करता है।