ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से द ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में गजब की बल्लेबाजी करते हुए स्काेर बोर्ड पर 469 रन ठोक दिए। जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन ही बना सकी।
ओवल में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। रोहित शर्मा द्वारा मैच के दौरान और पहले लिए गए कई फैसलों से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ख़फा नजर आए। इस बीच पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का रोहित के फैसलों को लेकर एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।
ओवल की पिच पर ये स्पिनर दिखा सकता था कमाल - स्टीव वॉ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने WTC फाइनल की प्लेइंग XI से रवि चंद्रन अश्विन को बाहर करने के लिए रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की। फाइनल मैच के शुरुआत से पहले प्लेइंग इलेवन में अश्विन के चयन को लेकर कई अफवाहें थीं लेकिन ऑफ स्पिनर को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी।
स्टीव वॉ ने रोहित को निशाने पर लेते हुए इंडिया टुडे से बात-चीत के दौरान कहा 'मुझे लगता है भारत ने गलत फैसला किया है। इस टेस्ट मैच में स्पिन बड़ी भूमिका निभाएगी और इसमें उतार-चढ़ाव होने वाला है। मैंने अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए चुना होता, उनकी गेंदबाजी की तो बात ही छोड़ दें। इसलिए मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह नहीं खेल रहा है क्योंकि उसके नाम पांच टेस्ट शतक भी हैं। रोहित का यह फैसला बहुत अजीब है।'
स्टीव वॉ ने आगे कहा कि 'भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से टॉस के समय गलती हुई है, जिसमें उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टीव वॉ ने कहा कि जिस तरह से भारतीय स्पिन गेंदबाजों के पास अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अनुभव है, उसको देखते हुए भारतीय कप्तान दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच में उतर सकते थे।
उन्होंने कहा कि ओवल की पिच अलग है, जिस पर हरी घास दिखती है लेकिन मैदान पर जब धूप खिली होती है. तो यह सरफेस बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इसपर कई अजीब रिएक्शन देते नजर आ रहें हैं।
यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
Ashwin should have replaced Chamiya Chokli
— Master VD (@MessRo45) June 9, 2023
Ye baat maine phle hi khi thi...
— ᴀʙʜɪꜱʜᴇᴋ ᴋᴜᴍᴀʀ ᴘᴜꜱʜᴋᴀʀ🇮🇳 (@_Abhishek91_) June 9, 2023
Batting ke liye fir to axer Patel best tha
— Techno Ashish K (@TechnoAshishK1) June 10, 2023
Had Shami,Umesh,Shardul
— Kaarthi 🇮🇳❤ (@Kaarthicherry) June 9, 2023
No need of him in SENA
Umesh yadav wrong selection
— Cherry Suresh (@suresh_suresh16) June 9, 2023
Ise lete to bhi bolta glt peak Kiya h jo bhi player peak kiye h vo best h
— kritish kumar (@kritishkumar16) June 10, 2023
Axar might be better choice if we consider batting
— sumit (@_sumit30) June 9, 2023
Only player who plays like Kohli and bowls like Ashwin https://t.co/I3COBYTrjY
— Rachel (@iamrachel1812) June 9, 2023
All we need is MSD:https://t.co/2jZT84xQPD
— Moneyaar Z (@ManaalManiyar) June 9, 2023
They are just playing mind games with India now
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) June 9, 2023
Bro what has aam aadmi party to do cricket ?
— Jay (@jaynildave) June 9, 2023