Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर घरेलू हिंसा मामले में हुए गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के मामले में मंगलवार 19 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Michael Slater. (Photo Source: Twitter)

Michael Slater. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर को घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। खबरों के अनुसार घरेलू हिंसा की घटना 12 अक्टूबर को हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार 19 अक्टूबर को मामले की जांच के बाद उन्हें  गिरफ्तार किया। ताजा खबरों के अनुसार माइकल स्लेटर को जमानत पर रिहा नहीं किया गया है।

Advertisment

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि पूर्वी उपनगर पुलिस एरिया कमांड से जुड़े अधिकारियों को मंगलवार 12 अक्टूबर को घरेलू हिंसा की घटना की रिपोर्ट मिली, जिसके बाद कल जांच शुरु हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान वे मैनली के एक घर में गये और वहां माइकल स्लेटर से पूछताछ हुई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर मैनली पुलिस स्टेशन लाया गया।

विवादों में घिरे रहे माइकल स्लेटर

पिछले कुछ समय से स्लेटर विवादों में घिरे रहे हैं। खबरों के अनुसार कोविड-19 के बीच देश के नागरिकों को भारत से घर वापस नहीं आने देने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की आलोचना की थी। न्यू साउथ वेल्स में जन्मे माइकल स्लेटर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर भड़क गए थे।

Advertisment

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अगर हमारी सरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा की परवाह करती है, तो वे हमें घर जाने देंगे। हमसे इस तरह का व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई। मेरे पास आईपीएल में काम करने की सरकारी अनुमति थी, लेकिन अब सरकार मेरी उपेक्षा कर रही है। इसके बाद मॉरिसन ने स्लेटर के बयान को बेतुका बताया था।

कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे

माइकल स्लेटर आईपीएल 2021 के पहले चरण के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। इसके बाद मई में कोरोना महामारी के कारण 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट को रोक दिया गया था। इसके बाद स्लेटर मालदीव चले गए और वहां से ऑस्ट्रेलिया लौटने का इंतजार करने लगे। स्लेटर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले, जिसमें 14 शतकों और 30 अर्धशतकों की मदस से उन्होंने 6200 से अधिक रन बनाए।

Australia Cricket News General News