पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली साल 2008 से ही इंडियन टी-20 लीग से जुड़े हुए हैं। वहीं, उन्होंने शुरुआत से अब तक एक टीम बैंगलोर का ही प्रतिनिधित्व किया है, जिससे इस शहर के फैंस उनसे खूब प्यार करते हैं। कोहली ने बैंगलोर से खेलते और कप्तानी करते हुए कई यादगार पारियां खेली हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक छोटे से बिहाइंड-दी-सीन्स वीडियो में इस टूर्नामेंट से जुड़ी उनकी दो पसंदीदा यादें साझा की।
कोहली को अब भी 2016 सीजन सबसे खास लगता है
33 वर्षीय विराट ने बैंगलोर टीम से फोटोशूट कराने के दौरान एक वीडियो में इंडियन टी-20 लीग में इतने साल खेलने के बाद अपने पसंदीदा यादों को लेकर खुलासा किया। कोहली ने कहा कि उनका पहला मनपसंद पल 2016 सीजन में बैंगलोर का आखिरी मैच रायपुर में दिल्ली के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने 45 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन से बंगलोरे ने मुकाबला 11 गेंदें शेष रहते हुए जीत लिया था।
वहीं, उनकी दूसरी पसंदीदा यादें उसी सीजन के क्वालीफायर 1 से जुड़ी हैं, जिसमें बैंगलोर का सामना गुजरात से हुआ था। उस मैच में विराट के खास दोस्त दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने मात्र 47 गेंदों में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचाया था। डिविलियर्स ने नंबर-8 पर उतरे इकबाल अब्दुल्ला के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन जीत दिलाई थी।
दूसरी तरफ, जब कोहली से पूछा गया कि कौन से दो मुकाबले ऐसे रहे हैं जिन्होंने उनका दिल तोड़ दिया तो इस पर विराट ने कहा, "इंडियन टी-20 लीग का 2016 फाइनल और उसी साल 2016 इंटरनेशनल टी-20 कप का सेमीफाइनल जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में हुआ था।"
उल्लेखनीय है कि विंडीज के खिलाफ मैच में कोहली ने नाबाद 89 रनों की बेमिसाल पारी खेली थी जिसके सहारे टीम इंडिया ने 192 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, वेस्टइंडीज ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट शेष रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, इंडियन टी-20 लीग के 2016 फाइनल में हैदराबाद ने बैंगलोर को मात देकर पहला खिताब जीता था। उस सीजन कोहली ने अब तक के टूर्नामेंट इतिहास में एक सत्र में सर्वाधिक 973 रन बना डाले थे।